यही वर दो मेरे राम लिरिक्स
यही वर दो मेरे राम लिरिक्स Yahi Var Do Mere Ram
रहे जनम जनम तेरा ध्यान,यही वर दो मेरे राम,
सिमरूं निश दिन हरि नाम,
यही वर दो मेरे राम ,
रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान,
यही वर दो मेरे राम।
मेरे राम, मेरे राम,
मेरे राम, मेरे राम।
मन मोहन छवि नैन निहारें,
जिह्वा मधुर नाम उच्चारें,
कनक भवन होवै मन मेरा,
जिसमें हो श्री राम बसेरा,
कनक भवन होवे मन मेरा,
तन कोसलपुर धाम,
यही वर दो मेरे राम
रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान,
यही वर दो मेरे राम।
मेरे राम, मेरे राम,
मेरे राम, मेरे राम।
सौंपू तुझको निज तन मन धन,
अर्पण कर दूँ सारा जीवन,
हर लो माया का आकर्षण,
प्रेम भक्ति दो दान,
यही वर दो मेरे राम
रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान,
यही वर दो मेरे राम।
मेरे राम, मेरे राम,
मेरे राम, मेरे राम।
गुरु आज्ञा ना कभी भुलाऊँ,
परम पुनीत राम गुन गाऊँ,
सिमरन ध्यान सदा कर पाऊँ,
दृढ़ निश्चय दो राम
यही वर दो मेरे राम
रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान,
यही वर दो मेरे राम।
मेरे राम, मेरे राम,
मेरे राम, मेरे राम।
संचित प्रारब्धों की चादर,
धोऊं सतसंगों में आकर,
तेरे शब्द धुनों में गाकर,
पाऊं मैं विश्राम,
यही वर दो मेरे राम
रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान,
यही वर दो मेरे राम।
मेरे राम, मेरे राम,
मेरे राम, मेरे राम।
रहे जनम जनम तेरा ध्यान,
यही वर दो मेरे राम,
सिमरूं निश दिन हरि नाम,
यही वर दो मेरे राम ,
रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान,
यही वर दो मेरे राम।
मेरे राम, मेरे राम,
मेरे राम, मेरे राम।
भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)
भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics
यही वर दो मेरे राम- भजन-"भोला"
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
- एकला चलो रे एकला चलो मीनिंग Ekla Chalo Re Ekla Chalo Meaning Translation
- मेरा अभिमान मेरा खाटू वाला श्याम Mera Abhiman Mera Khatu
- सजा प्रेतराज दरबार बाला जी के मंदिर में Saja Pretraj Darbar
Rahe Janam Janam Tera Dhyan,
Yahi Var Do Mere Ram,
Simarun Nish Din Hari Nam,
Yahi Var Do Mere Ram ,
Rahe Janm Janm Tera Dhyan,
Yahi Var Do Mere Ram.
Mere Ram, Mere Ram,
Mere Ram, Mere Ram.
Yahi Var Do Mere Ram,
Simarun Nish Din Hari Nam,
Yahi Var Do Mere Ram ,
Rahe Janm Janm Tera Dhyan,
Yahi Var Do Mere Ram.
Mere Ram, Mere Ram,
Mere Ram, Mere Ram.