रहे जनम जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम, सिमरूं निश दिन हरि नाम, यही वर दो मेरे राम , रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम। मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
मन मोहन छवि नैन निहारें, जिह्वा मधुर नाम उच्चारें, कनक भवन होवै मन मेरा, जिसमें हो श्री राम बसेरा, कनक भवन होवे मन मेरा, तन कोसलपुर धाम, यही वर दो मेरे राम रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम। मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
सौंपू तुझको निज तन मन धन, अर्पण कर दूँ सारा जीवन, हर लो माया का आकर्षण, प्रेम भक्ति दो दान, यही वर दो मेरे राम रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम। मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
गुरु आज्ञा ना कभी भुलाऊँ, परम पुनीत राम गुन गाऊँ, सिमरन ध्यान सदा कर पाऊँ, दृढ़ निश्चय दो राम यही वर दो मेरे राम रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम। मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
संचित प्रारब्धों की चादर, धोऊं सतसंगों में आकर, तेरे शब्द धुनों में गाकर, पाऊं मैं विश्राम, यही वर दो मेरे राम रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम। मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
रहे जनम जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम, सिमरूं निश दिन हरि नाम, यही वर दो मेरे राम , रहे जन्म जन्म तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम। मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
Rahe Janam Janam Tera Dhyan, Yahi Var Do Mere Ram, Simarun Nish Din Hari Nam, Yahi Var Do Mere Ram , Rahe Janm Janm Tera Dhyan, Yahi Var Do Mere Ram. Mere Ram, Mere Ram, Mere Ram, Mere Ram.