मेरा जो यार है वो लखदातार है

मेरा जो यार है वो लखदातार है

मेरा जो यार है, वो लखदातार है,
इनकी कृपा से चलता, मेरा परिवार है।।

दुनिया से जो हारा, ये देता उसे सहारा,
लाखों भक्तों का जीवन, इसने पल भर में संवारा,
जितना भी मांग लो, देता हर बार है,
इनकी कृपा से चलता, मेरा परिवार है।।

जो जगत सेठ कहलाते, वो भी यहां मांगने आते,
पैदल चलकर चरणों में, आकर शीश झुकाते,
चौखट पे मांगने आता, सरकार है,
इनकी कृपा से चलता, मेरा परिवार है।।

जो जैसे भाव है लाता, ये वैसा ही फल देता,
लाखों से झोली भरता, बदले में कुछ न लेता,
"मोहित" पे श्याम के, कितने उपकार हैं,
इनकी कृपा से चलता, मेरा परिवार है।।


फागुन विशेष - मेरा जो यार है वो लखदातार है | Mera Jo Yaar Hai | Amit Kalra Meetu

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song: Mera Jo Yaar Hai
Singer & Writer: Amit Kalra Meetu (9717022343, 9811286100)
Music: Binny Narang
Video: Sarvan Kumar
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan)

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post