राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा
राधा रानी हमें भी बतादे ज़रा
कान्हा की तस्वीर पे रख के राधे हाथ,
कान्हा की तस्वीर पे रख के राधे हाथ,
सच्ची-सच्ची बोलना, हम पूछे जो बात।।
बोल बांके बिहारी की जय।।
राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा,
राधे-राधे रटे हर घड़ी बावरा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा,
राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा।।
तुम ना आए तो जमुना पे आता नहीं,
तुम ना हो तो ये बंसी बजाता नहीं,
तेरी पानी सी लस्सी भी हँस के पिए,
हम खिलाएँ तो माखन भी खाता नहीं,
हम खिलाएँ तो माखन भी खाता नहीं,
जादू टोना बता कौन सा है करा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा,
राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा।।
तेरी गलियों के चक्कर लगाने लगा,
रोज़ बरसाने में आने-जाने लगा,
चूड़ी वाली कभी, मेहंदी वाली कभी,
रूप नित्य नए ये बनाने लगा,
रूप नित्य नए ये बनाने लगा,
दे जवाब आज तू सोलह आने खरा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा,
राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा।।
कल तलक जो चरणजीत का मीत था,
जो निभाता सदा प्रीत की रीत था,
उसकी बंसी तेरे गीत गाने लगी,
जिसकी धुन में लिखा मैंने हर गीत था,
जिसकी धुन में लिखा मैंने हर गीत था,
रह गया प्रेम मेरा धरा का धरा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा,
राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा।।
कान्हा की तस्वीर पे रख के राधे हाथ,
सच्ची-सच्ची बोलना, हम पूछे जो बात।।
बोल बांके बिहारी की जय।।
राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा,
राधे-राधे रटे हर घड़ी बावरा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा,
राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा।।
तुम ना आए तो जमुना पे आता नहीं,
तुम ना हो तो ये बंसी बजाता नहीं,
तेरी पानी सी लस्सी भी हँस के पिए,
हम खिलाएँ तो माखन भी खाता नहीं,
हम खिलाएँ तो माखन भी खाता नहीं,
जादू टोना बता कौन सा है करा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा,
राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा।।
तेरी गलियों के चक्कर लगाने लगा,
रोज़ बरसाने में आने-जाने लगा,
चूड़ी वाली कभी, मेहंदी वाली कभी,
रूप नित्य नए ये बनाने लगा,
रूप नित्य नए ये बनाने लगा,
दे जवाब आज तू सोलह आने खरा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा,
राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा।।
कल तलक जो चरणजीत का मीत था,
जो निभाता सदा प्रीत की रीत था,
उसकी बंसी तेरे गीत गाने लगी,
जिसकी धुन में लिखा मैंने हर गीत था,
जिसकी धुन में लिखा मैंने हर गीत था,
रह गया प्रेम मेरा धरा का धरा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा,
राधा रानी हमें भी बता दे ज़रा,
तेरा दीवाना कैसे हुआ सांवरा।।
Radha Rani Hamen Bhi Baata De Zara | Charanjeet Singh Sondhi | राधा रानी हमें भी बता दे| Bhajan Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album: Aradhana
Singer: Charanjeet Singh Sondhi
Music Composer & Lyricist: Ravi Chopra
Video :- Sitaram ji Production House
Singer: Charanjeet Singh Sondhi
Music Composer & Lyricist: Ravi Chopra
Video :- Sitaram ji Production House
यह भजन भी देखिये
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
