ले लो हरि का नाम मिठाई पंचरंगी भजन

ले लो हरि का नाम मिठाई पंचरंगी भजन

ले लो ले लो हरि का नाम,
मिठाई पंचरंगी,
तेरी कौड़ी लगे ना दाम,
मिठाई पंचरंगी।

फैनी का हड़ताल पुकारे,
जय जय कृष्ण कन्हैया,
घेवर में घनश्याम विराजे,
दाऊ जी के भैया,
चाखो रबड़ी में राधेश्याम,
मिठाई पंचरंगी,
ले लो ले लो हरि का नाम,
मिठाई पंचरंगी,
तेरी कौड़ी लगे ना दाम,
मिठाई पंचरंगी।

बुंदिया में श्री नाथ विराजे,
नाथद्वारा वाले,
मावा की बर्फी मनमोहन,
श्याम मुरलिया वाले,
कर लो चकती मे चारों धाम,
मिठाई लेलो पंचरगी,
ले लो ले लो हरि का नाम,
मिठाई पंचरंगी,
तेरी कौड़ी लगे ना दाम,
मिठाई पंचरंगी।

मालपुआ में रस बरसावे,
चक्र सुदर्शन धारी,
रसगुल्ले में राधाजी,
श्री वृषभानु दुलारी,
देखो बर्फी में बैठे बलराम,
मिठाई लेलो पंचरगी,
ले लो ले लो हरि का नाम,
मिठाई पंचरंगी,
तेरी कौड़ी लगे ना दाम,
मिठाई पंचरंगी।

हलवे में हनुमान विराजे,
मां अंजनी के लाला,
लड्डू में हैं लक्ष्मण भैया,
जिनका रूप निराला,
बैठे श्री खंड में सीताराम,
मिठाई पंचरगी,
ले लो ले लो हरि का नाम,
मिठाई पंचरंगी,
तेरी कौड़ी लगे ना दाम,
मिठाई पंचरंगी।

राजभोग में राम विराजे,
संग में जनक दुलारी,
कलाकंद में कौशल्या जी,
कौशल की सवारी,
मैं तो बेचूँगी प्रभु का नाम,
मिठाई पंचरगी,
ले लो ले लो हरि का नाम,
मिठाई पंचरंगी,
तेरी कौड़ी लगे ना दाम,
मिठाई पंचरंगी।

ले लो ले लो हरि का नाम,
मिठाई पंचरंगी,
तेरी कौड़ी लगे ना दाम,
मिठाई पंचरंगी।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


#bhajan भगवान के नाम की मिठाई बिक रही है कौन कौन खरीदना चाहता है सुनिए हमारे साथ इस भजन में
Next Post Previous Post