दर दर मेरा सर ये झुके ना, सोच के दर तेरे आता हूं, दर दर मेरा सर ये झुके ना, सोच के दर तेरे आता हूं, तेरे जैसा मालिक पाकर, दुनिया में इतराता हूं, स्वाभिमान से जीने वालो, को तेरी राह दिखाता हूं, स्वाभिमान से जीने वालो, को तेरी राह दिखाता हूं, मै हूं तेरा नौकर, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं।
मिलती है तनख्वाह जो तुझसे मैं परिवार चलाता हूं, मै हूं तेरा नौकर बाबा, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं। मै हूं तेरा नौकर बाबा, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं।
दर दर मेरा सर ये झुके ना, सोच के दर तेरे आता हूं, तेरे जैसा मालिक पाकर, दुनिया में इतराता हूं, स्वाभिमान से जीने वालो, को तेरी राह दिखाता हूं, मै हूं तेरा नौकर, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं।
क्या दे देते हो, क्या लेते हो, कितनी मेरी मजदूरी है, सबके आगे भेद क्यों खोलूँ, ऐसी क्या मजबूरी है, मिलता है औकात से ज्यादा, दुनिया को बतलाता हूं, मै हूं तेरा नौकर बाबा, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Sardar Romi Bhajan Lyrics in Hindi
मिलती है तनख्वाह जो तुझसे मैं परिवार चलाता हूं, मै हूं तेरा नौकर बाबा, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं।
मुझसे काबिल, मुझसे लायक, सेवा को हैं तरस रहे, मुझ नालायक में, क्या देखा, सोच के नैना बरस रहे, सांवरिया की सेवा करना, बच्चों को सीखलाता हूं, मै हूं तेरा नौकर बाबा, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं।
मैं ना जानूं, तू ही जाने,
कितना मेरा जीवन है, अच्छी लगी हो, सेवा मेरी, फिर से समर्पित तन मन है, अगले जन्म में, फिर सेवा की, मैं उम्मीद लगाता हूं, मै हूं तेरा नौकर बाबा, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।