राधे चरणों का दास बना लो

राधे चरणों का दास बना लो

श्री राधे वृषभानुजा, भक्तनि प्राणाधार,
वृन्दावन विपिन विहारिणी, प्रणवौं बारम्बार।
जैसो तैसो रावरौ, कृष्ण प्रिया सुखधाम,
चरण शरण निज दीजिए, सुन्दर सुखद ललाम।।

राधे चरणों का दास बना लो,
चरण कमल की सेवा दे के, ब्रज मंडल में बसा लो।
राधे चरणों का दास बना लो।।

तेरे महल की शोभा न्यारी,
तुम हो किशोरी राधा प्यारी।
राधा गाऊं, तुम्हे रिझाऊं, हरो विपदा तुम हमारी,
विपदा हर के कृपा कर दो, जन्मों की प्यास बुझा दो।
राधे चरणों का दास बना लो।।

बरसाना तेरो धाम श्री राधा, रस बरसाओ रसिकों पे,
भवसागर से पार हो जाए, आनंद मिले जीवन में।
रसिक जनों पे कृपा करके, दासों का दास बना लो।
राधे चरणों का दास बना लो।।

पल पल सुमिरूं तेरा नाम,
करो कृपा राधा रानी।
ब्रज मंडल के ठाकुर प्यारे, तुम हो हमारी महारानी।
दास पुकारे "राधा राधा", करुणा रस छलका दो।
राधे चरणों का दास बना लो।।


एक ऐसा भजन जिसे सुनकर दिल खुश हो जाएगा | Amit Shalu | Latest 2018 Krishna Prayer

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Singer: Amit SHallu
Label: Chandrika Music

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post