मिलती है प्रेमियों की संगत कभी कभी
मिलती है प्रेमियों की संगत कभी कभी भजन
मिलती है प्रेमियों की, संगत कभी कभी,मिलती है प्रेमियों की, संगत कभी कभी,
चढ़ती है श्याम नाम की, रंगत कभी कभी,
चढ़ती है श्याम नाम की, रंगत कभी कभी।
दौलत के पीछे भागना, ज्यादा उचित नही,
लेती है जान इंसान की, दौलत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की, संगत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की, संगत कभी कभी।
शौहरत को पाके भूलो ना, भगवान को कभी,
इज्जत को पाके भूलो ना, भगवान को कभी,
लेता है छीन, देकर ये इज्जत कभी कभी,
चढ़ती है श्याम नाम की, रंगत कभी कभी,
चढ़ती है श्याम नाम की, रंगत कभी कभी।
हँसने से पहले दूजे पर, खुद को निहारिये,
दिखलाती है बुरे दिन, ये आदत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की, संगत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की, संगत कभी कभी,
चढ़ती है श्याम नाम की, रंगत कभी कभी,
चढ़ती है श्याम नाम की, रंगत कभी कभी।
मिलती है प्रेमियों की, संगत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की, संगत कभी कभी,
चढ़ती है श्याम नाम की, रंगत कभी कभी,
चढ़ती है श्याम नाम की, रंगत कभी कभी।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मन रे परसि हरि के चरण भजन Man Re Parsi Hari Ke Charan Bhajan
- सत्यलोक से धरती पर अब उतरो माँ गंगे Satyalok Se Dharti Par Ab Utaro Ma Gange
- क्या पानी में मल मल न्हावै Kya Pani Me Mal Mal Nhave
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
मिलती है प्रेमियों की संगत कभी कभी || Romi Ji || गुरसहायगंज | NEW 2022 Kirtan - 4K UHD (HDR)