निगाहें फेर क्यों बैठे मेरा तो और ना कोई लिरिक्स Nigahe Fer Kyo Baithe Lyrics, Krishna Bhajan by Uma Lahari Ji/उमा लहरी जी
कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद,गोपाल नंद लाल,
कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद,
गोपाल नंदलाल,
राधे गोविंद गोविंद,
गोपाल नंदलाल,
राधे गोविंद गोविंद,
गोपाल नंदलाल,
कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद,
गोपाल नंद लाल,
कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद,
गोपाल नंदलाल।
निगाहें फेर क्यों बैठे,
मेरा तो और ना कोई,
निगाहें फेर क्यों बैठे,
मेरा तो और ना कोई,
तुम्हारे लाखों दीवाने,
मेरा तो और ना कोई,
निगाहें फेर क्यो बैठे,
मेरा तो और ना कोई।
तुम्हारे ही भरोसे तो,
मेरी ये जिंदगानी है,
तुम्हारे ही भरोसे तो,
मेरी ये जिंदगानी है,
मेरी तो प्रीत बस तुम से,
तुम्ही को ही निभानी हैं,
बता दिल की कहूं किस से,
मेरा तो और ना कोई,
निगाहें फेर क्यो बैठे,
मेरा तो और ना कोई।
हम तो बाबा के भरोसे चलतें हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलतें हैं,
ये दुनिया वाले जलतें हैं,
ये दुनिया वाले जलतें हैं।
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे दर को ढूंढता है,
खाटू धाम को जो जाये,
उस डगर को ढूंढता है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे दर को ढूंढता है,
खाटू धाम को जो जाये,
उस डगर को ढूंढता है।
बाबा, मैं रह भी पाऊंगा कैसे,
हुये जो दूर तुम मुझसे,
इशारा तो करो कोई,
खता क्या हो गई मुझसे,
सताये क्यों मुझे लहरी,
मेरा तो और ना कोई,
निगाहें फेर क्यो बैठे,
मेरा तो और ना कोई।
निगाहें फेर क्यों बैठे,
मेरा तो और ना कोई,
निगाहें फेर क्यों बैठे,
मेरा तो और ना कोई,
तुम्हारे लाखों दीवाने,
मेरा तो और ना कोई,
निगाहें फेर क्यो बैठे,
मेरा तो और ना कोई।
कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद,
गोपाल नंद लाल,
कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद,
गोपाल नंदलाल,
राधे गोविंद गोविंद,
गोपाल नंदलाल,
राधे गोविंद गोविंद,
गोपाल नंदलाल,
कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद,
गोपाल नंद लाल,
कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद,
गोपाल नंदलाल।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)