कंवर सा बिना कोण बंधावे धीर भजन
कंवर सा बिना कोण बंधावे धीर भजन
कंवर सा बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
बागड़ देश में शिवजी आया,
बनके गोरख फकीर,
नागणी ने दियों केसरों,
हां बाछल गोगा पीर,
अंतर्यामी बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
पान नारवा डंबा खांसी,
खोवे बेल गंभीर,
कोढ़िया रा कोढ़ मिटावें,
हां कंचन करे शरीर,
अंतर्यामी बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
सातूं आठूं कंवर केसरों,
नमूं ने गोगा पीर,
कोई चढ़ावे फूल पतासा,
हां कोई चढ़ावे खीर,
अंतर्यामी बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
बिछड़ी माता पूत मिलावें,
बहन मिलावें वीर,
सुल्तान मीर आ गाई छांवली,
हां कस के मारो तीर,
अंतर्यामी बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
कंवर सा बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
बागड़ देश में शिवजी आया,
बनके गोरख फकीर,
नागणी ने दियों केसरों,
हां बाछल गोगा पीर,
अंतर्यामी बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
पान नारवा डंबा खांसी,
खोवे बेल गंभीर,
कोढ़िया रा कोढ़ मिटावें,
हां कंचन करे शरीर,
अंतर्यामी बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
सातूं आठूं कंवर केसरों,
नमूं ने गोगा पीर,
कोई चढ़ावे फूल पतासा,
हां कोई चढ़ावे खीर,
अंतर्यामी बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
बिछड़ी माता पूत मिलावें,
बहन मिलावें वीर,
सुल्तान मीर आ गाई छांवली,
हां कस के मारो तीर,
अंतर्यामी बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
कंवर सा बिना,
कोण बंधावे धीर,
घोड़ा ले बिना,
कोण बंधावे धीर।
कंवर सा बिना कोण बँधावे धीर अन्तरयामी बिना गायक बलवीर रणवीर जोड़ा भाई एन्ड पार्टी
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
