राधे राधे जप ले प्राणी भजन

राधे राधे जप ले प्राणी भजन

राधे राधे जप ले प्राणी,
जप ले जय श्री राधे,
राधे राधे जप ले प्राणी,
जप ले जय श्री राधे,
तेरे मन में आप बसेंगें,
जय राधे श्री राधे,
तेरे मन में आप बसेंगें,
जय राधे श्री राधे।

राधेश्याम की माला प्राणी,
जो तू गले में डाले,
तेरे संकट दूर करेंगें,
मोहन मुरली वाले,
राधेश्याम की माला प्राणी,
जो तू गले में डाले,
तेरे संकट दूर करेंगें,
मोहन मुरली वाले,
वो भटकेगा कैसे जग में,
तू जिसे राह दिखा दे,
तेरे मन में आप बसेंगें,
जय राधे श्री राधे,
तेरे मन में आप बसेंगें,
जय राधे श्री राधे।

राधे नाम की लूट है प्राणी,
लूट सके तो लूट,
अंत में फिर पछताएगा,
प्राण जायेंगे छूट,
राधे नाम की लूट है प्राणी,
लूट सके तो लूट,
अंत में फिर पछताएगा,
प्राण जायेंगे छूट।

राधेश्याम की महिमा भक्तों,
सुमंगल तुम्हें सुनाये,
राधेश्याम की महिमा भक्तों,
अश्विनी तुम्हें सुनाये,
तेरे मन में आप बसेंगें,
जय राधे श्री राधे,
तेरे मन में आप बसेंगें,
जय राधे श्री राधे।

किस को दिल का हाल सुनाऊं,
कोई नहीं है मेरा,
मेरी बिगड़ी आप बनादो,
हो जाये दूर अंधेरा,
किस को दिल का हाल सुनाऊं,
कोई नहीं है मेरा,
मेरी बिगड़ी आप बनादो,
हो जाये दूर अंधेरा,
बीच भंवर में फंसी है नैया,
तू ही पार लगादे,
तेरे मन में आप बसेंगें,
जय राधे श्री राधे,
तेरे मन में आप बसेंगें,
जय राधे श्री राधे।

राधे राधे जप ले प्राणी,
जप ले जय श्री राधे,
राधे राधे जप ले प्राणी,
जप ले जय श्री राधे,
तेरे मन में आप बसेंगें,
जय राधे श्री राधे,
तेरे मन में आप बसेंगें,
जय राधे श्री राधे।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


 
राधे राधे Radhe Radhe I Radha Krishna Bhajan I SUMANGAL ARORA Full HD Video Song
Next Post Previous Post