राम राम बोल रे सखी हनुमान चले आयेंगे राम राम बोल रे सखी, हनुमान चले आयेंगे, हनुमान जी आये तो, भगवान चले आयेंगे, राम राम बोल रे सखी, हनुमान चले आयेंगे, हनुमान जी आये तो, भगवान चले आयेंगे। आज दिन मंगल है, मंगल मंगल कारी है, नाम हनुमान जी का, अमंगल हारी है, देने को कीर्तन में, वरदान चले आयेंगे, राम राम बोल रे सखी, हनुमान चले आयेंगे, हनुमान जी आये तो, भगवान चले आयेंगे। श्री रामायण में, सुंदरकांड न्यारा है, यह कांड बड़ा सुंदर है, और बड़ा प्यारा है, सागर के पार उड़कर, बलवान चले आयेंगे, राम राम बोल रे सखी, हनुमान चले आयेंगे, हनुमान जी आये तो, भगवान चले आयेंगे। गंगाजल लावो रे, द्वारे पर छिड़कावो रे, फूल मंगवावो रे, आसन सजावो रे, कल्याण करने को, बाबा आज चले आयेंगे, राम राम बोल रे सखी, हनुमान चले आयेंगे, हनुमान जी आये तो, भगवान चले आयेंगे।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)
VIDEO
Ram Ram Bol Re Sakhi, Hanuman Chale ayenge, Hanuman Ji aye To, Bhagavan Chale ayenge, Ram Ram Bol Re Sakhi, Hanuman Chale ayenge, Hanuman Ji aye To, Bhagavan Chale ayenge.