आलूसिंहजी जहां होंगे, मेरे श्याम वहाँ होंगे, दोनों जहाँ होंगे वहा, उद्धार करेंगे, हर काम करेंगे।
आलूसिंहजी को जो भी, शीश नवाएगा, श्याम को अपने, करीब वो पाएगा, भक्त की भक्ति से, तुम्हें भगवान मिलेंगे,
उद्धार करेंगें, आलूसिंहजी जहाँ होंगे, मेरे श्याम वहाँ होंगे, दोनों जहाँ होंगे वहा, उद्धार करेंगे, हर काम करेंगे।
सच्चा मेरे, बाबा का दरबार है, सुनता हृदय की, करूण पुकार है, भावों को जगा फिर, बाबा से तार जुड़ेंगे, उद्धार करेंगे आलूसिंहजी जहाँ होंगे, मेरे श्याम वहाँ होंगे,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Shyam Singh Chouhan Khatu Bhajan Lyrics
दोनों जहाँ होंगे वहा, उद्धार करेंगे, हर काम करेंगे।
संकट से तू क्यू, इतना घबराता है, मोरछड़ी वाले से, तेरा नाता है, तेरे दिल के पूरे सारे, अरमान करेंगे, उद्धार करेंगे, आलूसिंहजी जहाँ होंगे, मेरे श्याम वहाँ होंगे, दोनों जहाँ होंगे वहा, उद्धार करेंगे, हर काम करेंगे।
श्याम नाम की ज्योत, जगा के देख ले, भाव से तू इनको, रिझा के देख ले, ये श्याम कहे के श्याम, तुम्हें हर बार मिलेंगे, उद्धार करेंगे, आलूसिंहजी जहाँ होंगे, मेरे श्याम वहाँ होंगे, दोनों जहाँ होंगे वहा, उद्धार करेंगे, हर काम करेंगे।
आलूसिंह जी कहाँ होंगे ??? - Shyam Singh Chouhan Khatu | New Khatu Shyam Bhajan 2021
स्वर: महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान Label: Shyam Singh Chouhan Khatu Contact: 9829406461 Lyrics: Lata Aggarwal Music: Nitesh Sharma (Golu) Video: Deepak Creations