Bam Bam Bholenath Bhajan Shiv Bhajan by Singer Dinesh Dev Rajasthani
बम बम भोलेनाथ तेरी,
माया अपरम्पार, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार, सच्चे मन से जो भी ध्याते, कर देते उद्धार, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार।
है कैलाशी, है अविनाशी, अजर अमर तेरी माया है, है कैलाशी, है अविनाशी, अजर अमर तेरी माया है, कण कण में तेरा नूर समाया, शंकर शंभू नाथ जी, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार।
नंदी की करते है सवारी,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
विषधारी कहलाते हैं, नीलकंठ को जल जो चढ़ाते, बन जाते हर काम रे, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार।
मुक्ति का वर देने वाले, तुम ही औघड़ दानी हो, रवि को अपनी शरण में ले लो, करता ये गुण गान है,
बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार।
बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार, सच्चे मन से जो भी ध्याते, कर देते उद्धार, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार, बम बम भोलेनाथ तेरी, माया अपरम्पार।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।