भोले ने डमरू बजाया गौरा ब्याहने आया
भोले ने डमरू बजाया,
गौरा को ब्याहने आया,
भोले ने डमरू बजाया,
गौरा को ब्याहने आया।
तिलक चढ़ने लगा,
लड्डू बांटने लगे,
घर घर में संदेशा भिजवाया,
गौरा को ब्याहने आया,
भोले बाबा ने डमरू बजाया,
गौरा को ब्याहने आया।
सखिया आने लगी,
मंगल गाने लगी,
भोले को खूब नचाया,
गौरा को ब्याहने आया,
भोले बाबा ने डमरू बजाया,
गौरा को ब्याहने आया।
मंडप सजने लगा,
फेरे होने लगे,
पंडित ने ब्याह रचाया,
गौरा को ब्याहने आया,
भोले बाबा ने डमरू बजाया,
गौरा को ब्याहने आया।
डोली चलने लगी,
गौरा रोने लगी,
माता ने गले से लगाया,
गौरा को ब्याहने आया,
मेरे भोले ने डमरू बजाया,
गौरा को ब्याहने आया।
भोले ने डमरू बजाया,
गौरा को ब्याहने आया,
भोले ने डमरू बजाया,
गौरा को ब्याहने आया।
भोले ने डमरू बजाया गौरा ब्याहने आया Bhole Ne Damaru Bajaya Lyrics शिव विवाह स्पेशल भजन भोले ने डमरू बजाया गोरा को बहने आया
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं