बोल कान्हा बोल चमत्कार कैसे लिरिक्स

बोल कान्हा बोल चमत्कार कैसे लिरिक्स

 
बोल कान्हा बोल चमत्कार कैसे लिरिक्स Bol Kanha Chamatkar Lyrics

बोल कान्हा बोल,
चमत्कार कैसे हो गया,
बिना शादी किये,
राधे श्याम कैसे हो गया,
बोल कान्हा बोल,
चमत्कार कैसे हो गया,
बिना शादी किये,
राधे श्याम कैसे हो गया।

सत भांमा रुक्मण,
के जैसी लूगाई,
राधे के साथ,
कैसे जोड़ी बनाई,
बोल कान्हा बोल,
बोल कान्हा बोल,
तू नादान कैसे हो गया,
बिना शादी के तू,
राधे श्याम कैसे हो गया।

ब्याह जिसे लाया,
वो कहाइ तेरी रानी,
बिना ब्याहे राधा बनी महारानी,
बोल कान्हा बोल,
बोल कान्हा बोल,
ये सम्मान कैसे हो गया,
बिना शादी के तू,
राधे श्याम कैसे हो गया।

राणी पटराणी,
सारी हाजिरी बजावै,
राधे महारानी,
तुझपे रोब्ब जमावै,
बोल कान्हा राधे का,
गुलाम कैसे हो गया,
बिना शादी के तू,
राधे श्याम कैसे हो गया।

तस्वीर बिवियों की,
कोने में पड़ी है,
जितने मंदिर राधे,
बगल में खड़ी है,
बोल कान्हा बोल,
बोल कान्हा बोल,
ये विधान कैसे हो गया,
बिना शादी के तू,
राधे श्याम कैसे हो गया।

राणी महारानी का,
लेता नहीं नाम है,
डंके की चोट कहे,
राधा मेरी जान है,
फिर भी भक्त तेरा
फिर भी भक्त तेरा,
यें जहां कैसे हो गया,
बिना शादी के तू,
राधे श्याम कैसे हो गया।

जिसने भी प्यार किया,
वो ही बदनाम है,
प्रेमिका के साथ तेरी,
चार गुनी शान है,
झूठा सारा वेद,
झूठा सारा वेद और,
पुराण कैसे हो गया,
बिना शादी के तू,
राधे श्याम कैसे हो गया।

हक ज्यादा राधे का,
क्यूँ है बता दे,
राधे से कहना पड़े,
श्याम से मिला दे,
इतना बनवारी,
हां इतना बनवारी,
मेहरबान कैसे हो गया,
बिना शादी के तू,
राधे श्याम कैसे हो गया,
बोल कान्हा बोल,
गलत काम कैसे हो गया,
बिना शादी के तू,
राधे श्याम कैसे हो गया।

बोल कान्हा बोल,
चमत्कार कैसे हो गया,
बिना शादी किये,
राधे श्याम कैसे हो गया,
बोल कान्हा बोल,
चमत्कार कैसे हो गया,
बिना शादी किये,
राधे श्याम कैसे हो गया।

बोल कान्हा बोल चमत्कार कैसे हो गया bol khana bol chamatkaar kaise ho gya बोल कान्हा बोल चमत्कार कैसे लिरिक्स

Next Post Previous Post