भव पार लगा देगी भज राधे राधे

भव पार लगा देगी भज राधे राधे

भव पार लगा देगी, भज राधे राधे,
हर काम बना देगी, भज राधे राधे।
राधे राधे है ऐसा नाम, 
सुन के जिसको रीझे है श्याम,
मोहन से मिला देगी, राधे राधे,
तोहे रसिक बना देगी, बोल राधे राधे।।

करुणा की कामना, राधे राधे,
शक्ति का धाम, राधे राधे।
रसिकों का प्राण, राधे राधे,
ब्रज का गुमान, राधे राधे।
हर पीड़ा छुड़ा देगी, जप राधे राधे,
खुशियां बरसा देगी, राधे राधे।।

हीरे का मोल, राधे राधे,
सोने की तोल, राधे राधे।
संतों के बोल, राधे राधे,
मिश्री का घोल, राधे राधे।
श्रीमान बढ़ा देगी, भज राधे राधे,
हर काम बना देगी, जप राधे राधे।
भव पार लगा देगी, राधे राधे,
तोहे सखी बना देगी, भज राधे राधे।।

मुरली की तान, राधे राधे,
कान्हा की जान, राधे राधे।
भक्तों का धाम, राधे राधे,
गीता का ज्ञान, राधे राधे।
तेरा भाग्य जगा देगी, जप राधे राधे,
सम्मान बढ़ा देगी, राधे राधे।
राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे,
मस्ताना बना देगी, जप राधे राधे,
तोहे रसिया बना देगी, भज राधे राधे।।


राधे राधे Radhe Radhe I KAVITA PAUDWAL, ASHOK SHARMA I New Krishna Bhajan I Full HD Video Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Krishna Bhajan: Radhe Radhe
Singers: Kavita Paudwal, Ashok Sharma
Music Director: Havinder Babbi
Lyricist: Jitendra Raghuvanshi
Project By: Raghuvashi Production

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post