घूंन गये सब बांस बंगला पुराना है गयो लिरिक्स
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो,
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो।
पहला संदेशा आया,
संदेशा आया,
भूरे हुए बाल,
बंगला पुराना है गयो,
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो।
दूजा संदेशा आया,
संदेशा आया,
अंधे भये नैन,
बंगला पुराना है गयो,
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो।
तीजा संदेशा आया,
संदेशा आया
बहरे भये कान,
बंगला पुराना हो गयो,
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो।
चौथा संदेशा आया,
संदेशा आया,
हिल गए सब दांत,
बंगला पुराना हो गयो,
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो।
पांचवा संदेशा आया,
संदेशा आया,
टौटे भये हाथ,
बंगला पुराना हो गयो,
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो।
छठवां संदेशा आया,
संदेशा आया,
लंगड़े भाई पांव,
बंगला पुराना हो गयो,
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो।
सातवां संदेशा आया,
संदेशा आया,
सूखी सब खाल,
बंगला पुराना हो गयो,
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो।
बंगले में आग लगाई,
जब आग लगाई,
चटकन लगे बांस,
बंगला पुराना हो गयो,
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो।
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो,
घूंन गये सब बांस,
बंगला पुराना है गयो।
लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song