हनुमान और शनिदेव की शक्ति लिरिक्स
हनुमान और शनिदेव की शक्ति Hanuman Aur Shanidev Ki Shakti Hanuman Bhajan
शनि कहै बजरंग बली से सुनो वीर हनुमान,चलो साथ में दोनों मिल कर भक्तों का कल्याण,
कुछ आप की शक्ति से, कुछ मेरी शक्ति से,
हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से.......।
दर दर ठोकर खा के इंसान दुःख से पार ना पाएगा,
राम नाम का जाप करे वो भक्त आप को भाएगा,
उस के उपर कृपा आप की पल में ही हो जायेगी,
शनी दोष और साढ़े सती में मुक्ति मिल जायेगी,
उस के सारे कष्टों का प्रभु हो जाएगा निदान,
कुछ आप की शक्ति से, कुछ मेरी शक्ति से,
हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से.......।
मोह माया में फंस कर प्राणी जो भी आप को भूला है,
धन वैभव के कारण बस ये अपने मद से भूला है,
साढ़े सती बन कर उस के पास मैं जाऊँगा,
निज प्रकोप से उसको मैं शुभ करम ही सिखाऊंगा,
दीन दुखी की सेवा कर हर मानव बने महान,
कुछ आप की शक्ति से, कुछ मेरी शक्ति से,
हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से.......।
कुछ आप की शक्ति से, कुछ मेरी शक्ति से,
हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से.......।
दर दर ठोकर खा के इंसान दुःख से पार ना पाएगा,
राम नाम का जाप करे वो भक्त आप को भाएगा,
उस के उपर कृपा आप की पल में ही हो जायेगी,
शनी दोष और साढ़े सती में मुक्ति मिल जायेगी,
उस के सारे कष्टों का प्रभु हो जाएगा निदान,
कुछ आप की शक्ति से, कुछ मेरी शक्ति से,
हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से.......।
मोह माया में फंस कर प्राणी जो भी आप को भूला है,
धन वैभव के कारण बस ये अपने मद से भूला है,
साढ़े सती बन कर उस के पास मैं जाऊँगा,
निज प्रकोप से उसको मैं शुभ करम ही सिखाऊंगा,
दीन दुखी की सेवा कर हर मानव बने महान,
कुछ आप की शक्ति से, कुछ मेरी शक्ति से,
हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से.......।
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog
- गुरु बिन ज्ञान गंगा बिन तीरथ भजन Guru Bin Gyan Ganga
- मैं किस विधि मांगू भात बिरन माँ के जाए Main Kis Vidhi Mangu Bhaat
- ना देना दोष किस्मत को भजन Na Dena Dosh Kismat Ko
- ना जाने कौनसे गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं Na Jane Kounse Gun
- ना देना दोष किस्मत को विपत तो सब पे आती है Na Dena Dosh Kismat Ko
- बेटा तो गया परदेश सेवा मेरी कौन करेगा Kaya Kamal Ka Phool
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।