इक वारी मुख वीचों बोल शिरडी वालेया इक वारी मुख विचो बोल,
बोल शिरडी वालेया, बोल शिरडी वालेया, बोल शिरडी वालेया, सुख दुख मेरे नाल, बोल बोल शिरडी वालेया। तेरा दर छड़ सांईया, केडे द्वार जांवां, किस नू में दिल दा, हाल सुनावां, दुख सुख मेरे नाल, बोल बोल शिरडी वालेया, इक बारी मुख विचो बोल, बोल शिरडी वालेया। कोई ना दिल दे दर्द नू जाने, अपने सी जो हो गये बेगाने, तांहीयो आया चल तेरे कोल, कोल शिरडी वालेया, इक बारी मुख विचो बोल, बोल शिरडी वालेया। वसदा रहे सांईया तेरा ऐ द्वारा, सब बच्चेयां नु देवी सहारा, डगमग दिल रेहा डोल, डोल शिरडी वालेया, इक बारी मुख विचो बोल, बोल शिरडी वालेया। इक बारी मुख विचो बोल, बोल शिरडी वालेया, बोल शिरडी वालेया, बोल शिरडी वालेया, सुख दुख मेरे नाल, बोल बोल शिरडी वालेया।
VIDEO
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।