करदे किरपा की मुझपे नजर साँवरे, यूँ ही आता रहूँ तेरे दर सांवरे, प्यार तेरा मुझे यूँ ही मिलता रहे, तेरा पाता रहूं मैं दर्श सांवरे, कर दे कृपा की मुझपे नजर साँवरे।
खाटू में तेरा मंदिर, है न्यारा प्रभु, तेरे भक्तों को लगता, है प्यारा प्रभु, जो भी आया है, तेरे दर पे प्रभु,
तूने जीवन है उसका, संवारा प्रभु, सुन ले विनती को मेरी, मेरे सांवरे, तेरा करता रहूं मैं, भजन सांवरे, कर दे कृपा की मुझपे नजर साँवरे।
जिंदगी में मैं ठोकर, हूँ खाया बहुत, और अपनों का हूँ मैं, सताया बहुत, कहते है हारे का साथी, तुमको प्रभु, तेरी महिमा को सुनकर, हूँ आया बहुत, मेरी नैया को भी, पार करदे प्रभु, मैं भी आया हूँ तेरी, शरण सांवरे, कर दे कृपा की मुझपे नजर साँवरे।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तेरे चरणों में आनंद की, विनती है ये, मुझको रखना तुम अपनी, शरण सांवरे, जोड़कर हाथ तुमसे, ये कहता प्रभु, मेरी गलती को करना, क्षमा सांवरे, तेरी गाए भजन, ख़ुशी होके मगन, तेरे चरणों में बीते, उमर साँवरे, कर दे कृपा की मुझपे नजर साँवरे।
कर दे किरपा की मुझपे नजर साँवरे, यूँ ही आता रहूँ तेरे दर सांवरे, प्यार तेरा मुझे यूँ ही मिलता रहे,
तेरा पाता रहूं मैं दर्श सांवरे, कर दे कृपा की मुझपे नजर साँवरे।
Karde Kripa Ki Mujhpe Nazar Sanware || Harshika Mangal || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.