काशी में खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी भजन लिरिक्स
Saroj Jangir
काशी में खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी Kashi Me Khuli Hai Dukan
काशी में खुली है दुकान,
गौरा रानी क्या लोगी, गौरा रानी क्या लोगी, हो गौरा रानी क्या लोगी।
पायल तो मैं पहन के आई, मुझे बिछुबा दिला दो भोलेनाथ,
मैं तो बस यही लूंगी, काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी, गौरा रानी क्या लोगी, हो गौरा रानी क्या लोगी।
लहंगा तो मैं पहन के आई, मुझे चुनर दिला दो भोलेनाथ, मैं तो बस यही लूंगी, काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
गौरा रानी क्या लोगी, हो गौरा रानी क्या लोगी।
हरवा तो मैं पहन के आई, मुझे नथनी दिला दो भोलेनाथ, मैं तो बस यही लूंगी, काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी, गौरा रानी क्या लोगी, हो गौरा रानी क्या लोगी।
चूड़ा तो मैं पहन के आई, मुझे मेंहंदी दिला दो भोलेनाथ, मैं तो बस यही लूंगी, काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी, गौरा रानी क्या लोगी, हो गौरा रानी क्या लोगी।
काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी, गौरा रानी क्या लोगी, हो गौरा रानी क्या लोगी।
काशी मैं खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी - बहुत प्यारा भजन | Kashi Main Khuli Hai Dukan
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।