खाटू आया तो सब कुछ भूल गया Khatu Aaya To Sab Kuch Bhul
Saroj Jangir
खाटू आया तो सब कुछ भूल गया लिरिक्स Khatu Aaya To Sab Kuch Bhul Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan
सोच के आया था श्याम से सब कुछ मांगूंगा, मैं ये भी मांगूंगा श्याम से वो भी माँगूगा लेकिन जब खाटू आया तो सब कुछ भूल गया मुझे याद रहा बस सांवरिया।
मैंने सुना है साँविरया जो भी आता तेरे दर पे खाली झोली जो भी लाता ले जाता है भर के बंगला मांगूंगा श्याम से कोठी मांगूंगा, लेकिन जब खाटू आया तो सब कुछ भूल गया मुझे याद रहा बस साँवरिया।
तुझसे क्या मांगू बाबा मैं कुछ भी सोच ना पाया बस इतनी कृपा कर मुझपे साथ रहे तेरा साया फरारी मांगूंगा श्याम से ऑडी मांगूंगा लेकिन जब खाटू आया तो सब कुछ भूल गया मुझे याद रहा बस साँवरिया।
साँवरे अब तो आ गया दर पे मुझको तू अपना ले पैदल चल चल देख ले बाबा पाँव में पड़ गए छाले भक्ति मांगूंगा श्याम से सुमिरण मांगूंगा राज के ऊपर बाबा तेरी कृपा मांगूंगा लेकिन जब खाटू आया तो सब कुछ भूल गया मुझे याद रहा बस साँवरिया।
सोच के आया था श्याम से सब कुछ मांगूंगा, मैं ये भी मांगूंगा श्याम से वो भी माँगूगा लेकिन जब खाटू आया तो सब कुछ भूल गया मुझे याद रहा बस सांवरिया।
खाटू आया तो सब कुछ भूल गया | Lyrical Shyam Bhajan by Aarti Sharma (Full HD) Song: Khatu Aaya To Sab Kuch Bhool Gaya Singer: Aarti Sharma ( 9910822345) Music: Sonu Sharma Lyricist: Rajat Mittal Video: Shree Kreates Special Thanks : Anil Sharma Category HInd Devotional (Shyam Bhajan):
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।