पीपल की छांव में ठंडी हवाओं में लिरिक्स

पीपल की छांव में ठंडी हवाओं में लिरिक्स

 
पीपल की छांव में ठंडी हवाओं में लिरिक्स Pipal Ki Chhanv Me Lyrics

पीपल की छांव में,
ठंडी हवाओं में,
पीपल की छांव में,
ठंडी हवाओं में,
बैठी है मेरी मैया,
ऊंची गुफाओं में,
अब ना करूं मैं इंतजार,
मां मुझे दर्शन दे दो,
अब ना करूं मैं इंतजार,
मां मुझे दर्शन दे दो।

पीपल की छांव में,
ठंडी हवाओं में,
पीपल की छांव में,
ठंडी हवाओं में,
टीका मैं लाई हूं,
बिंदिया भी लाऊंगी,
जी भर के मैया में,
तुझको पहनाऊंगी,
अब ना करूं मैं इंतजार,
मां मुझे दर्शन दे दो।

पीपल की छांव में,
ठंडी हवाओं में,
पीपल की छांव में,
ठंडी हवाओं में,
बैठी है मेरी मैया,
ऊंची गुफाओं में,
अब ना करूं मैं इंतजार,
मां मुझे दर्शन दे दो,
अब ना करूं मैं इंतजार,
मां मुझे दर्शन दे दो।

पीपल की छांव में,
ठंडी हवाओं में,
पीपल की छांव में,
ठंडी हवाओं में,
टीका मैं लाई हूं,
बिंदिया भी लाऊंगी,
जी भर के मैया में,
तुझको पहनाऊंगी,
अब ना करूं मैं इंतजार,
मां मुझे दर्शन दे दो।


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post