क्या भरोसा है इस जिंदगी का,
साथ देती नहीं यह किसी का।
सांस रुक जाएगी चलते चलते,
शमा बुज जाएगी जलते जलते,
दम निकल जायेगा रौशनी का,
क्या भरोसा है इस जिंदगी का,
साथ देती नहीं यह किसी का।
हम रहे ना मोहोबत रहेगी,
दास्ताँ अपनी दुनिया कहेगी,
नाम रह जाएगा आदमी का,
क्या भरोसा है इस जिंदगी का,
साथ देती नहीं यह किसी का।
दुनियां है इक हकीकत पुरानी,
चलते रहना है उसकी रवानी,
फर्ज पूरा करो बंदगी का,
क्या भरोसा है इस जिंदगी का,
साथ देती नहीं यह किसी का।
साथ देती नहीं यह किसी का।
सांस रुक जाएगी चलते चलते,
शमा बुज जाएगी जलते जलते,
दम निकल जायेगा रौशनी का,
क्या भरोसा है इस जिंदगी का,
साथ देती नहीं यह किसी का।
हम रहे ना मोहोबत रहेगी,
दास्ताँ अपनी दुनिया कहेगी,
नाम रह जाएगा आदमी का,
क्या भरोसा है इस जिंदगी का,
साथ देती नहीं यह किसी का।
दुनियां है इक हकीकत पुरानी,
चलते रहना है उसकी रवानी,
फर्ज पूरा करो बंदगी का,
क्या भरोसा है इस जिंदगी का,
साथ देती नहीं यह किसी का।
VCD Producer: S D Satani. Available in: Ashok Sound - Kanak Road,Bh. Bus Stand, Tajkot. Ph: 2234947
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |