सखी री बांके बिहारी से हमारी लड़ गयी अंखियाँ
सखी री बांके बिहारी से हमारी लड़ गयी अंखियाँ
सखि री बाँके बिहारी से हमारी लड़ गई अखियाँ~
बचाई थी बहुत लेकिन निगोड़ी लड़ गई अखियाँ।।
ना जाने क्या किया जादू, यह तकती रह गई अखियाँ~
चमकती हाय बरछी सी, कलेजे गड़ गई अखियाँ~
सखि री बाँके बिहारी से हमारी लड़ गई अखियाँ~
बचाई थी बहुत लेकिन निगोड़ी लड़ गई अखियाँ।।
चहुँ दिश रस भरी चितवन मेरी आँखों में लाते हो~
कहो कैसे कहाँ जाऊँ, यह पीछे पड़ गई अखियाँ~
सखि री बाँके बिहारी से हमारी लड़ गई अखियाँ~
बचाई थी बहुत लेकिन निगोड़ी लड़ गई अखियाँ।।
भले यह तन से निकले प्राण, मगर यह छवि ना निकलेगी~
अँधेरें मन के मंदिर में मणि सी गड़ गई अखियाँ~
सखि री बाँके बिहारी से हमारी लड़ गई अखियाँ~
बचाई थी बहुत लेकिन निगोड़ी लड़ गई अखियाँ।।
बचाई थी बहुत लेकिन निगोड़ी लड़ गई अखियाँ।।
ना जाने क्या किया जादू, यह तकती रह गई अखियाँ~
चमकती हाय बरछी सी, कलेजे गड़ गई अखियाँ~
सखि री बाँके बिहारी से हमारी लड़ गई अखियाँ~
बचाई थी बहुत लेकिन निगोड़ी लड़ गई अखियाँ।।
चहुँ दिश रस भरी चितवन मेरी आँखों में लाते हो~
कहो कैसे कहाँ जाऊँ, यह पीछे पड़ गई अखियाँ~
सखि री बाँके बिहारी से हमारी लड़ गई अखियाँ~
बचाई थी बहुत लेकिन निगोड़ी लड़ गई अखियाँ।।
भले यह तन से निकले प्राण, मगर यह छवि ना निकलेगी~
अँधेरें मन के मंदिर में मणि सी गड़ गई अखियाँ~
सखि री बाँके बिहारी से हमारी लड़ गई अखियाँ~
बचाई थी बहुत लेकिन निगोड़ी लड़ गई अखियाँ।।
सखी री बांकें बिहारी से रसिक पागल मामा 9991515880
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

