सखी सपने में एक अनोखी बात हो गई
सखी सपने में एक अनोखी बात हो गई
सखी, सपने में एक अनोखी बात हो गई,
साँवरे से मेरी मुलाकात हो गई ~ ।।
मैं तो गहरी नींद में सोई रही थी,
उस प्यारे के सपनों में खोई रही थी,
सखी, कैसे बताऊँ करामात हो गई,
साँवरे से मेरी मुलाकात हो गई ~ ।।
धीरे धीरे वो पास मेरे आने लगे,
मुझे बिरहन को दिल से लगाने लगे,
मेरी अखियों से अश्कों की बरसात हो गई,
साँवरे से मेरी मुलाकात हो गई ~ ।।
मैंने सोचा अब अपने दिल की कहूँ,
ये जुदाई का दर्द मैं कब तक सहूँ,
यही सोचते सोचते प्रभात हो गई,
साँवरे से मेरी मुलाकात हो गई ~ ।।
अपने साजन की पागल दीवानी हुई,
ऐसी चित्र~विचित्र की कहानी हुई,
मिली उसकी झलक यह सौगात हो गई,
साँवरे से मेरी मुलाकात हो गई ~ ।।
साँवरे से मेरी मुलाकात हो गई ~ ।।
मैं तो गहरी नींद में सोई रही थी,
उस प्यारे के सपनों में खोई रही थी,
सखी, कैसे बताऊँ करामात हो गई,
साँवरे से मेरी मुलाकात हो गई ~ ।।
धीरे धीरे वो पास मेरे आने लगे,
मुझे बिरहन को दिल से लगाने लगे,
मेरी अखियों से अश्कों की बरसात हो गई,
साँवरे से मेरी मुलाकात हो गई ~ ।।
मैंने सोचा अब अपने दिल की कहूँ,
ये जुदाई का दर्द मैं कब तक सहूँ,
यही सोचते सोचते प्रभात हो गई,
साँवरे से मेरी मुलाकात हो गई ~ ।।
अपने साजन की पागल दीवानी हुई,
ऐसी चित्र~विचित्र की कहानी हुई,
मिली उसकी झलक यह सौगात हो गई,
साँवरे से मेरी मुलाकात हो गई ~ ।।
साँवरे से मेरी मुलाक़ात हो गई !! चित्र विचित्र जी !! पश्चिम विहार दिल्ली !! 9.11.2017 !! बृज भाव
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

