मीठी मीठी मेरी सांवरे की मुरली बाजे

मीठी मीठी मेरी सांवरे की मुरली बाजे

 
मीठी मीठी मेरी सांवरे की मुरली बाजे Meethi Meethi Meri Sanware Ki Murali Lyrics

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

छोटो सो कन्हैयो,
मेरो बांसुरी बजावे,
यमुना किनारे,
देखो रास रचावे,
पकड़ी राधे जी की बैयां,
देखो घूमर घाले,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

छम छम बाजे देखो,
राधे की पैजनियाँ,
नाचे रे कन्हैयो,
मेरो छोड़ के मुरलिया,
राधे संग में नैन लड़ावे,
नाचे सागे सागे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

प्यारी प्यारी लागै देखो,
जोड़ी राधे श्याम की,
शान है या जान है या,
देखो सारे गाँव की,
राधे श्याम की जोड़ी ने,
हिबड़े माही राखै,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचै,
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

बाजे रे मुरलिया देखो,
बाजे रे पैजनियाँ,
भगतां ने बना ले तेरे,
गाँव की गुजरिया,
करदे बनवारी यो काम,
तेरो काई लागै,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचै,
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

मीठी मीठी Mere Sanware Ki Banshi Baaje !! Latest KRISHNA JANMASHTAMI BHAJAN By Saurabh-Madhukar-2017

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post