डमरू बजाने वाले, जय हो, जय भोले भंडारी, लीला अनोखी तुम्हारी, भोले लीला अनोखी तुम्हारी, डमरू बजाने वाले, जय हो, जय भोले भंडारी, लीला अनोखी तुम्हारी, भोले लीला अनोखी तुम्हारी।
पावन गंगा को तुमने, जटा में समाया, मस्तक पे चन्द्रमा को, तुमने सजाया, तन पे भभूति सोहे, सर्पो की माला,
बस्ती को छोड़कर डेरा, कैलाश पर डाला, छोड़े हाथी और घोड़े, नंदी की अजब सवारी, लीला अनोखी तुम्हारी, भोले लीला अनोखी तुम्हारी।
तेरी भक्ति में भोले, शक्ति बड़ी है, शक्ति की देवी गौरा, संग में खड़ी है, बैठे है पास गणपति, बुद्धि प्रदाता, करले जो इनका दर्शन,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
भव से तर जाता, कर में त्रिशूल जिनके, डमरू की धुन प्यारी प्यारी, लीला अनोखी तुम्हारी, भोले लीला अनोखी तुम्हारी।
ये तो है बात सारी, दुनिया ने मानी, तेरे समान जग में, कोई ना दानी, हो ना भंडार खाली, सबकुछ लुटाया, इसीलिए औघड़ दानी, तुमको बताया, खुश होकर जलधारा में,
गृहस्थी क्या सन्यासी, सभी का तू प्यारा है, उसकी ही लाज रखी, जिसने पुकारा है, कोई कमी ना रखना, भक्ति लुटाना , गाता रहूं मैं भोले, तेरा तराना, भक्तो ने तेरे बाबा, चरणों में अर्जी गुजारी, लीला अनोखी तुम्हारी, भोले लीला अनोखी तुम्हारी।
डमरू बजाने वाले, जय हो, जय भोले भंडारी, लीला अनोखी तुम्हारी, भोले लीला अनोखी तुम्हारी, डमरू बजाने वाले, जय हो, जय भोले भंडारी, लीला अनोखी तुम्हारी, भोले लीला अनोखी तुम्हारी।