मेरे दिल की पतंग कट गई के मुरली वाला लूट ले गया, मेरे दिल की पतंग कट गई के मुरली वाला लूट ले गया।
सांवरे कन्हैया से पेच लड़ाया था पेच लड़ा के मैं तो बड़ा पछताया था, मेरे डोर जाने कैसे फँस गई के मुरली वाला लूट ले गया, मेरे दिल की पतंग कट गई के मुरली वाला लूट ले गया।
Devki Nandan Maharaj Bhajan,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
काट दी पतंग मेरी प्रेम की डोरी से, डोर में फँसाई डोर कान्हा ने चोरी से, इस छलियाँ की दाल गल गई, के मुरली वाला लूट ले गया, मेरे दिल की पतंग कट गई के मुरली वाला लूट ले गया।
अच्छा हुआ लूट के ले गया कन्हैया,
वरना लूट के ले जाती दुनिया, इसे श्याम की शरण मिल गई, के मुरली वाला लूट ले गया, मेरे दिल की पतंग कट गई के मुरली वाला लूट ले गया।
मेरे दिल की पतंग कट गयी मुरलीवाला लूट ले गया #DevkinandanThakur Ji | New Shyam Bhajan #Saawariya