सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो लिरिक्स Sab Kuch Diya Hai Tumane Lyrics
सब कुछ दिया है तुमने,इतना और सरकार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।
खोलुं जब मैं ये आँखें,
तो सामने तुम्हीं हो,
झपकूं अगर पलक तो,
अपना दीदार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।
ऐसी पिला दे मुझ को,
खुद तक को भूल जाऊं,
अपनी मस्ती भरी हुई,
एक गम का खुमार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
बस अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।
अगर हो गए मेहरबान,
पागल पे नंदलाला,
रहमत की कर नजर वो,
अपना ही द्वार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
बस अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।
ये सुनकर आपके सभी बिगड़े काम बन जायेंगे- सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो | दिल्ली | बृज भाव सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो लिरिक्स Sab Kuch Diya Hai Tumane Lyrics
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
- शीश गंगा की धार गले सर्पों का हार लिरिक्स Sheesh Ganga Ki Dhar Lyrics
- अब दया करो मेरे भोलेनाथ लिरिक्स Aub Daya Karo Bholenath Lyrics
- भोले नाथ जी मने भूल ना जाना लिरिक्स Bholenath Ji Mane Bhul Lyrics
- मैं तो थक गई रे भोले घोट के भांग तुम्हारी भजन लिरिक्स Main To Thak Gayi Bhole Lyrics
- शिवाष्टकम सम्पूर्ण लिरिक्स Shivashtakam Lyrics
- डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स Damaru Wale Baba Lyrics
- श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला लिरिक्स Shyam Teri Kripa Ka Sahara Lyrics
- पर्दा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले लिरिक्स Parda Jara Hata De Baba Lyrics
- ग्यारस की है रात बाबा सुनलो जल्दी आना है लिरिक्स Gyaras Ki Hai Rat Lyrics
- मेरे अंगना विराजो भगवान लिरिक्स Mere Angana Virajo Bhagwan Lyrics
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।