सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो लिरिक्स Sab Kuch Diya Hai Tumane Lyrics

सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो लिरिक्स Sab Kuch Diya Hai Tumane Lyrics

सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।

खोलुं जब मैं ये आँखें,
तो सामने तुम्हीं हो,
झपकूं अगर पलक तो,
अपना दीदार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।

ऐसी पिला दे मुझ को,
खुद तक को भूल जाऊं,
अपनी मस्ती भरी हुई,
एक गम का खुमार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
बस अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।

अगर हो गए मेहरबान,
पागल पे नंदलाला,
रहमत की कर नजर वो,
अपना ही द्वार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
बस अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।



ये सुनकर आपके सभी बिगड़े काम बन जायेंगे- सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो | दिल्ली | बृज भाव सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो लिरिक्स Sab Kuch Diya Hai Tumane Lyrics

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

यह भी देखें You May Also Like


 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

+

एक टिप्पणी भेजें