सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो

सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो

सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।

खोलुं जब मैं ये आँखें,
तो सामने तुम्हीं हो,
झपकूं अगर पलक तो,
अपना दीदार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।

ऐसी पिला दे मुझ को,
खुद तक को भूल जाऊं,
अपनी मस्ती भरी हुई,
एक गम का खुमार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
बस अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।

अगर हो गए मेहरबान,
पागल पे नंदलाला,
रहमत की कर नजर वो,
अपना ही द्वार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
बस अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो।


 
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post