जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये बालकनाथ भजन
जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये बाबा बालकनाथ भजन
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये।।”
हर पल जपूं तेरा नाम जोगियां,
बिगड़े बनाए तूने काम जोगियां,
तेरे साथ जन्मों के याराने हो गये,
जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये।।”
तेरा ही दीदार हम पाएंगे,
सारे ही दुखों को भूल जाएंगे,
तुझे ही पूजते ज़माने हो गये,
जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये।।”
जो भी होगा अब जोगी देखा जाएगा,
तेरे चरणों में हमें चैन आएगा,
तेरे लिए सारे ही बेगाने हो गये,
जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये।।”
जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये।।”
हर पल जपूं तेरा नाम जोगियां,
बिगड़े बनाए तूने काम जोगियां,
तेरे साथ जन्मों के याराने हो गये,
जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये।।”
तेरा ही दीदार हम पाएंगे,
सारे ही दुखों को भूल जाएंगे,
तुझे ही पूजते ज़माने हो गये,
जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये।।”
जो भी होगा अब जोगी देखा जाएगा,
तेरे चरणों में हमें चैन आएगा,
तेरे लिए सारे ही बेगाने हो गये,
जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये।।”
TERE NAAM K DIWANE || SUKHWINDER RANA || NEW BALAKNATH JI BHAJAN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर बाबा बालकनाथ भजन, शिव भजन, आध्यात्मिक भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

