तेरा नाम ध्याऊं तेरा गुण गान गाऊं Tera Naam Dhyau Mata Rani Bhajan
मां मेरी मां मां मेरी मां,तेरा नाम ध्याऊं,
तेरा गुण गान गाऊं,
तू है जग कल्याणी मां,
तू है दुर्गा भवानी मां,
तेरा नाम ध्याऊं,
तेरा गुण गान गाऊं।
युगों युगों से तेरी महिमा,
सारा जग ये गाये,
आन पड़ी मैं द्वार पे तेरे,
आके बनो सहाये,
कृपा कर दो बिपदा हर लो,
पार लगा दो नैया,
बालक ये नादान है,
तेरा दर्श दिखा जा मैया,
तेरा नाम ध्याऊं,
तेरा गुण गान गाऊं।
तेरे द्वारे जैसा द्वारा,
जग में नही कोई दूजा,
दीन दुखी तेरे द्वारे,
आ के करते तेरी पूजा,
मेरी दुनिया तुम से सजी है,
मेरी सांसो में तू बसी है,
मां मेरी मां मां मेरी मां,
तेरा नाम ध्याऊं,
तेरा गुण गान गाऊं,
तेरा नाम ध्याऊं,
तेरा गुण गान गाऊं।
मां मेरी मां मां मेरी मां,
तेरा नाम ध्याऊं,
तेरा गुण गान गाऊं,
तू है जग कल्याणी मां,
तू है दुर्गा भवानी मां,
तेरा नाम ध्याऊं,
तेरा गुण गान गाऊं।
माता रानी का बड़ा ही प्यारा भजन सुनते ही मन शांत हो जाये "Tera Naam Dhiyaun - Ashu Verma
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |