भक्तों का चीर के कलेजा देख ले भजन लिरिक्स Bhakto Ka Cheer Ke Kaleja Krishna Bhajan तेरा खाटू धाम मिलेगा देख ले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले, तेरे जैसा श्याम मिलेगा देख ले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले। खाटू धाम दिल में समाया हुआ है, तुझे श्याम दिल में बसाया हुआ है
बैठा मोरछड़ी को थाम मिलेगा देखले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले। रोज रोज तेरा दरबार देखता, सोहना सोहना तेरा श्रृंगार देखता, पकड़े नीले की लगाम मिलेगा देखले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले। फागण का नजारा दिल में घूम रहा है, आत्मा में जय जय कारा गूंज रहा है, लहराता निशान मिलेगा देख ले, भक्तो का चीर के कलेजा देख ले। हमें तेरा जब से दिदार हुआ है, जान से भी ज्यादा तुमसे प्यार हुआ है, लिखा तेरा नाम मिलेगा देखले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले। बनवारी कहता ये दीवाना मेरे श्याम, दिल से कही निकल नहीं जाना मेरे श्याम, वरना मेरी जायेगी ये जान देखले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले।
तेरा खाटू धाम मिलेगा देख ले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले, तेरे जैसा श्याम मिलेगा देख ले, भक्तों का चीर के कलेजा देख ले।
VIDEO
गजब का है ये भजन - चीर के कलेजा देख ले || Khatu Shyam Ji Bhajan || Saurabh Madhukar
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।