भोले बाबा का वंदन आसान होता है लिरिक्स Bhole Baba Ka Vandan Lyrics

भोले बाबा का वंदन आसान होता है लिरिक्स Bhole Baba Ka Vandan Lyrics, Bhole Baba Ka Vandan Aasan Hota Hai

भोले बाबा का वंदन,
आसान होता है,
इन्हें जल चढ़ाने से,
कल्याण होता है,
भोले बाबा का वंदन,
आसान होता है।

ये भांग धतुरा ही,
खुश हो कर खाते हैं,
कोई मेवा छप्पन,
जो इनको भाते हैं,
इन बेल पत्र से,
इनका सम्मान होता है,
इन्हें जल चढ़ाने से,
कल्याण होता है,
भोले बाबा का वंदन,
आसन होता है।

ये प्रेम का प्यासा है,
और भाव का भूखा है,
श्रद्धा सब की देखे,
ना रुखा सूखा है,
आडम्बर करने वाला,
नादान होता है,
इन्हें जल चढ़ाने से,
कल्याण होता है,
भोले बाबा का वंदन,
आसन होता है।

महलों में ठिकाना ना,
जल में बसेरा है,
चाहे गली हो या नुकक्ड़,
हर जगह पे डेरा है ,
हर भगत का हर्ष,
हमेशा ये ध्यान रखता है,
इन्हें जल चढ़ाने से,
कल्याण होता है,
भोले बाबा का वंदन,
आसन होता है।
भोले बाबा का वंदन,
आसान होता है,
इन्हें जल चढ़ाने से,
कल्याण होता है,
भोले बाबा का वंदन,
आसान होता है।




 
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url