दया करो महावीर हनुमान लिरिक्स Daya Karo Mahavir Hanuman Bhajan Lyrics

दया करो महावीर हनुमान लिरिक्स Daya Karo Mahavir Hanuman Bhajan Lyrics

 
दया करो महावीर हनुमान लिरिक्स Daya Karo Mahavir Hanuman Bhajan Lyrics

जय सियाराम,
जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम।

मारुति नंदन असुर निकंदन,
दो भक्तों पर ध्यान,
दया करो महावीर हनुमान,
मारुति नंदन असुर निकंदन,
जय सियाराम,
जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम।

मां अंजनी के पुत्र लाडली,
राम के आज्ञाकारी,
भक्तों में महाभक्त अनोखे,
लाल लंगोटे धारी,
बालापन में खेलत खेलत,
मुंह में ले लिया भान,
दया करो महावीर हनुमान।

जय सियाराम,
जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम।

संकट काटे राम लखन के,
जब जब विपदा आई,
तीन लोक चौदह भुवनों ने,
तेरी महिमा गाई,
अजर अमर हो मात सिया से,
पाया यह वरदान,
दया करो महावीर हनुमान।

संकट मोचन नाम तिहारो,
संकट दूर भगाओ,
लियो शरणम दास आपको,
बिगड़ा काम बनाओ,
हे दुख भंजन मारुति नंदन,
ऊंची तेरी शान,
दया करो महावीर हनुमान।

जय सियाराम,
जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम।

सालासर मेहंदीपुर वाले,
बजरंगी बलकारी,
श्रीराम का बनूं दीवाना,
वर दे शिव अवतारी,
राम भक्त तुझे भक्त पुकारे,
नंदू करे गुणगान,
दया करो महावीर हनुमान।


दया करो महावीर हनुमान | Popular Balaji Bhajan | Mukesh Bagda | मारुती नंदन असुर निकंदन 2023


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें