करता हूं बार बार खाटू धाम को प्रणाम लिरिक्स Khatu Dham Ko Pranam Lyrics

करता हूं बार बार खाटू धाम को प्रणाम लिरिक्स Khatu Dham Ko Pranam Lyrics, Khatu Shyam ji Bhajan/ Karata Hu Baar Baar Khatu Dham Ko Pranam

धामों में धाम,
साँवरे के धाम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम
अहलावती के लाल,
बाबा श्याम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम।

दुनिया में साँवरे सा,
दानी ना दूजा,
इसीलिये कलियुग में,
होती है पूजा,
द्वापर में दिये शीष के,
उस दान को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटूधाम को प्रणाम।

साँवरे के प्रेमियों को,
सांवरे से काम है,
प्रेमियों के होंठों पे,
साँवरे का नाम है,
जिसपे है श्याम नाम,
उस जुबान को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम।

लहराते हैं जो,
निशान ढ़ेर सारे,
उनमें भी बसते हैं,
श्याम जी हमारे,
जिसपे लिखा है श्याम,
उस निशान को प्रणाम,
करता हूँ बार बार,
खाटूधाम को प्रणाम।

खाटू के कण कण में,
साँवरे का वास है,
खाटू में बीते जो,
हर पल वो ख़ास है,
खाटू की दिव्य सुबह,
मस्त शाम को प्रणाम,
करता हूँ बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम।

जबसे है मान लिया,
इसे गॉड फादर,
होने लगा तबसे,
मेरा भी आदर,
भक्तों से मिले प्रेम को,
सम्मान को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटूधाम को प्रणाम।

मोहित हुए जबसे,
मोहन मुरारी,
बिगड़ी हुई मेरी,
हालत संवारी,
जो श्याम ने दिलाई,
पहचान को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटूधाम को प्रणाम।

धामों में धाम,
साँवरे के धाम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम
अहलावती के लाल,
बाबा श्याम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम।
धामों में धाम,
साँवरे के धाम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम
अहलावती के लाल,
बाबा श्याम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम।



खाटू धाम को प्रणाम Khatu Dham Ko Pranam भजन नहीं सच्चाई है ये Mohit Sai Ji (Ayodhya)

Latest Bhajan Lyrics
 

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url