करता हूं बार बार खाटू धाम को प्रणाम लिरिक्स

करता हूं बार बार खाटू धाम को प्रणाम Khatu Dham Ko Pranam Khatu Shyam ji Bhajan

धामों में धाम,
साँवरे के धाम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम
अहलावती के लाल,
बाबा श्याम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम।

दुनिया में साँवरे सा,
दानी ना दूजा,
इसीलिये कलियुग में,
होती है पूजा,
द्वापर में दिये शीष के,
उस दान को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटूधाम को प्रणाम।

साँवरे के प्रेमियों को,
सांवरे से काम है,
प्रेमियों के होंठों पे,
साँवरे का नाम है,
जिसपे है श्याम नाम,
उस जुबान को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम।

लहराते हैं जो,
निशान ढ़ेर सारे,
उनमें भी बसते हैं,
श्याम जी हमारे,
जिसपे लिखा है श्याम,
उस निशान को प्रणाम,
करता हूँ बार बार,
खाटूधाम को प्रणाम।

खाटू के कण कण में,
साँवरे का वास है,
खाटू में बीते जो,
हर पल वो ख़ास है,
खाटू की दिव्य सुबह,
मस्त शाम को प्रणाम,
करता हूँ बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम।

जबसे है मान लिया,
इसे गॉड फादर,
होने लगा तबसे,
मेरा भी आदर,
भक्तों से मिले प्रेम को,
सम्मान को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटूधाम को प्रणाम।

मोहित हुए जबसे,
मोहन मुरारी,
बिगड़ी हुई मेरी,
हालत संवारी,
जो श्याम ने दिलाई,
पहचान को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटूधाम को प्रणाम।

धामों में धाम,
साँवरे के धाम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम
अहलावती के लाल,
बाबा श्याम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम।
धामों में धाम,
साँवरे के धाम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम
अहलावती के लाल,
बाबा श्याम को प्रणाम,
करता हूं बार बार,
खाटू धाम को प्रणाम।

खाटू धाम को प्रणाम Khatu Dham Ko Pranam भजन नहीं सच्चाई है ये Mohit Sai Ji (Ayodhya)


इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

यह भी देखें You May Also Like 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें