मंदिर सजा के रखना, ज्योति जला के रखना, आयेगा खाटू वाला, महफ़िल सजा के रखना, मंदिर सजा के रखना, ज्योति जला के रखना।
तेरी लाल छड़ी बाबा, करती है खेल न्यारे, दर्शन को खड़े है, भक्त सभी प्यारे, मिट जाये सारे गम, हारे के सहारे, कीर्तन में आयेंगे, बाबा हमारे, प्रणाम इनको करना, सेवा बनाये रखना, आयेगा खाटू वाला, महफ़िल सजा के रखना, मंदिर सजा के रखना, ज्योति जला के रखना।
किस्मत का मैं हूं मारा, जिंदगी तू बनाने वाला, आ गया शरण तेरी, आ गया शरण बाबा, सुना है मैंने सब से, मूरत है तेरी न्यारी, जादू ये कर गई तो, प्रेरणा बनी तुम्हारी, गुण गान इनका करना, झोली फैलाये रखना, आयेगा खाटू वाला, महफ़िल सजा के रखना, मंदिर सजा के रखना, ज्योति जला के रखना।
मंदिर सजा के रखना, ज्योति जला के रखना, आयेगा खाटू वाला, महफ़िल सजा के रखना, मंदिर सजा के रखना, ज्योति जला के रखना।
मंदिर सजा के रखना, ज्योति जला के रखना, आयेगा खाटू वाला, महफ़िल सजा के रखना, मंदिर सजा के रखना, ज्योति जला के रखना।
New Khatu Shyam Bhajan | मंदिर सजा के रखना | Mandir Saja Ke Rakhna | श्याम भजन | Shyam Bhajan 2020
Shyam Bhajan - Mandir Saja Ke Rakhna Singer - Subodh Goswami Lyrics - Prerna Jani Music - Sheetal Kuma Digital Partner - Vianet Media Pvt. Ltd