मेरे हर पल रहता संग में वो मेरा सांवरिया
अपने सांवरिया के मैं करीब हूँ,
मैं दुनिया में सबसे खुश नसीब हूँ।
श्याम का दर घर लगता है अपना,
इस दर पे हुआ सच हर सपना,
जब जब मैं श्याम के दर पर आता हूँ,
दुनिया के सारे गम भूल जाता हूँ,
साथी मेरा ये हर पल हर क्षण,
ये मेरा मैं इसका राहगीर हूँ,
मैं दुनिया में सबसे खुश नसीब हूँ।
श्याम नाम धन मैंने पाया,
जीवन मेरा है हरसाया,
जब जब मैं श्याम का नाम लेता हूँ,
तब तब मैं खुशियो को थाम लेता हूँ,
नाम की दौलत मुझको मिली है,
कौन कहेगा मुझको मैं गरीब हूँ,
मैं दुनिया में सबसे खुश नसीब हूँ।
सबका मालिक श्याम धणी है,
इनकी कृपा चहूं और धणी है,
जीवन में अब कोई शिकवा नही गिला,
आनंद ही आनंद है आनंद घन मुझे मिला,
बिट्टू भजन से जिंदगी बनी है,
ये मेरे और इसके मैं करीब हूँ,
मैं दुनिया में सबसे खुश नसीब हूँ।
अपने सांवरिया के मैं करीब हूँ,
मैं दुनिया में सबसे खुश नसीब हूँ।
मेरे हर पल रहता संग में वो मेरा सांवरिया | Sang Mein Saawariya | KC Vaishnav
Song: Sang Mein Sanwariya
Singer: KC Vaishnav (9878050786)
Lyricist: Satvinder Ji
Music: Shibu Ji
Mixing: Ravinder Sharma
Video: Mintu Oberoi
Category: Shyam Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं