मुझे पूरा है विश्वास सांवरे आयेंगे भजन लिरिक्स
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे,
आयेंगे आयेंगे आयेंगे,
मोहन आयेंगे,
मेरी पूरी करने आस,
सांवरे आयेंगे,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
आयेंगे बिहारी तो,
बांह थाम लूंगी,
एक पल भी मैं फिर,
देर ना करूंगी,
जब आयेंगे वो मेरे पास,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
अखियों से अखियों की,
बात कब होगी,
सांवरे से जाने,
मुलाकात कब होगी,
कब नयनों की बुझेगी प्यास,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
श्याम जो ना आये तो मैं,
मीरा बन जाऊंगी,
नाच नाच अपने मैं,
श्याम को रिझाऊंगी,
होगी दिल से दिल की बात,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे,
आयेंगे आयेंगे आयेंगे,
मोहन आयेंगे,
मेरी पूरी करने आस,
सांवरे आयेंगे,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
सांवरे आयेंगे,
आयेंगे आयेंगे आयेंगे,
मोहन आयेंगे,
मेरी पूरी करने आस,
सांवरे आयेंगे,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
आयेंगे बिहारी तो,
बांह थाम लूंगी,
एक पल भी मैं फिर,
देर ना करूंगी,
जब आयेंगे वो मेरे पास,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
अखियों से अखियों की,
बात कब होगी,
सांवरे से जाने,
मुलाकात कब होगी,
कब नयनों की बुझेगी प्यास,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
श्याम जो ना आये तो मैं,
मीरा बन जाऊंगी,
नाच नाच अपने मैं,
श्याम को रिझाऊंगी,
होगी दिल से दिल की बात,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे,
आयेंगे आयेंगे आयेंगे,
मोहन आयेंगे,
मेरी पूरी करने आस,
सांवरे आयेंगे,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे,
आयेंगे आयेंगे आयेंगे,
मोहन आयेंगे,
मेरी पूरी करने आस,
सांवरे आयेंगे,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
MATA BHAJAN | RAJU UTTAM | KRISHAN AAWE | ALBUM MAIYA DA FAKEER | KUMAR SANJEEV
Song : KRISHAN AAWE
ALBUM : MAIYA DA FAKEER
Singer : RAJU UTTAM
MUSIC : KUMAR SANJEEV
Producer : Sajjan Duhan
ALBUM : MAIYA DA FAKEER
Singer : RAJU UTTAM
MUSIC : KUMAR SANJEEV
Producer : Sajjan Duhan
- मैया मोहि दाऊ बहुत खिझायौMaiya Mohi Dau Bahut Khijayo
- स्वागतम कृष्ण शरणागतम कृष्ण Swagatam Krishna Sharanagatam Krishna
- मुझे दे दर्शन गिरिधारी रे Mujhe De Darshan Girdhari Re
- भभूती रमाएँ बाबा भोले नाथ आएं Bhabhuti Ramaye Baba Bhole Nath Aaye
- वेणु गीत (गोपी वेणु गीत ) Venu Geet (Gopi Venu Geet) by Shri Ramesh Bhai Oza
