मुझे पूरा है विश्वास सांवरे आयेंगे भजन लिरिक्स

मुझे पूरा है विश्वास सांवरे आयेंगे Mujhe Pura Hai Vishwas Aayenge Bhajan

 
मुझे पूरा है विश्वास सांवरे आयेंगे लिरिक्स Mujhe Pura Hai Vishwas Lyrics

मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे,
आयेंगे आयेंगे आयेंगे,
मोहन आयेंगे,
मेरी पूरी करने आस,
सांवरे आयेंगे,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।

आयेंगे बिहारी तो,
बांह थाम लूंगी,
एक पल भी मैं फिर,
देर ना करूंगी,
जब आयेंगे वो मेरे पास,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।

अखियों से अखियों की,
बात कब होगी,
सांवरे से जाने,
मुलाकात कब होगी,
कब नयनों की बुझेगी प्यास,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।

श्याम जो ना आये तो मैं,
मीरा बन जाऊंगी,
नाच नाच अपने मैं,
श्याम को रिझाऊंगी,
होगी दिल से दिल की बात,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।

मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे,
आयेंगे आयेंगे आयेंगे,
मोहन आयेंगे,
मेरी पूरी करने आस,
सांवरे आयेंगे,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे,
आयेंगे आयेंगे आयेंगे,
मोहन आयेंगे,
मेरी पूरी करने आस,
सांवरे आयेंगे,
मुझे पूरा है विश्वास,
सांवरे आयेंगे।

MATA BHAJAN | RAJU UTTAM | KRISHAN AAWE | ALBUM MAIYA DA FAKEER | KUMAR SANJEEV


Song : KRISHAN AAWE
ALBUM : MAIYA DA FAKEER
Singer : RAJU UTTAM
MUSIC : KUMAR SANJEEV
Producer : Sajjan Duhan
Next Post Previous Post