मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना भजन

मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना कृष्णा भजन

 
मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना कृष्णा भजन

मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।

तेरे कर्म से ये सांसे मिली है,
जिंदगी में खुशियों की,
बगिया खिली है,
होठों पे तेरा बस नगमा तराना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटा के खजाना

ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।

किस्मत बुलंद हुई तेरी बदौलत,
जमाने की मिल गई दौलत शोहरत,
हर पल करू बाबा तेरा शुक्राना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटा के खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।

मेरा हर अरमां तुमने सजाया,
ख्वाबों को सच बाबा हक़ीकत बनाया,
अपने प्यार का देदो मुझे नजराना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटा के खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।

मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।
मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।


खाटूश्याम बाबा भजन | Mujhpe Rehamton Ka Baba |Amandeep Pathak | Channel Divya |

Khatushyam Bhajan: Mujhpe Rehamton Ka Baba
Singer: Amandeep Pathak
Artist: Amandeep Pathak 
Music : Karan Prince
Lyricist: Kirti Pahuja
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post