मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना लिरिक्स

मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना Mujhpe Rahamato Ka Khajana Mujh Pe Rahamaton Ka Lutake Khajana

मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।

तेरे कर्म से ये सांसे मिली है,
जिंदगी में खुशियों की,
बगिया खिली है,
होठों पे तेरा बस नगमा तराना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटा के खजाना

ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।

किस्मत बुलंद हुई तेरी बदौलत,
जमाने की मिल गई दौलत शोहरत,
हर पल करू बाबा तेरा शुक्राना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटा के खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।

मेरा हर अरमां तुमने सजाया,
ख्वाबों को सच बाबा हक़ीकत बनाया,
अपने प्यार का देदो मुझे नजराना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटा के खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।

मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।
मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना मुझे ना भुलाना।


खाटूश्याम बाबा भजन | Mujhpe Rehamton Ka Baba |Amandeep Pathak | Channel Divya |

 
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post