चाहे दुनिया करे अनसुना मेरे बाबा ने मुझको सुना है
चाहे दुनिया करे अनसुना मेरे बाबा ने मुझको सुना है
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखों गुना है।।
जाने कितने ही मुझसे बड़े,
तेरी चौखट पे आके खड़े,
खेल नज़रों का है आपकी,
जाने कब और किस पे पड़े,
है गनीमत ये बाबा बड़ी,
तूने सेवा में मुझको चुना है,
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।।
रास्तों की है परवाह नहीं,
हाथ थामे मेरा तू चले,
संग तेरे सफर का मज़ा,
चाहे मंज़िल मिले ना मिले,
कैसे टूटेंगे क्षण से भला,
मेरे सपनों को तूने बुना है,
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।।
एक जैसा कभी न रहा,
वक्त बदला है सबका यहाँ,
जिस जगह पे सचिन आज है,
कल कोई और होगा वहाँ,
ज़िंदगी पानी का ताप है,
गर्म, ठंडा, कभी गुनगुना है,
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।।
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखों गुना है।।
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखों गुना है।।
जाने कितने ही मुझसे बड़े,
तेरी चौखट पे आके खड़े,
खेल नज़रों का है आपकी,
जाने कब और किस पे पड़े,
है गनीमत ये बाबा बड़ी,
तूने सेवा में मुझको चुना है,
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।।
रास्तों की है परवाह नहीं,
हाथ थामे मेरा तू चले,
संग तेरे सफर का मज़ा,
चाहे मंज़िल मिले ना मिले,
कैसे टूटेंगे क्षण से भला,
मेरे सपनों को तूने बुना है,
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।।
एक जैसा कभी न रहा,
वक्त बदला है सबका यहाँ,
जिस जगह पे सचिन आज है,
कल कोई और होगा वहाँ,
ज़िंदगी पानी का ताप है,
गर्म, ठंडा, कभी गुनगुना है,
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।।
चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखों गुना है।।
Kripa Mere Shyam Ki || Tanushree Vaishnav || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
