रविश कुमार ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का नाम Ravish Kumar Official Youtube Channel Name
भारतीय पत्रकारिता में जो भी कोई सत्य आधारित, मुद्दों की खबर देखना चाहता है उसे एक लाइन जरूर यह है "नमस्कार मैं रविश कुमार". एनडीटीवी आपने और हमने इसे ना जाने कितनी ही बार प्राइम टाइम में सुना है। जब से रविश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दिया है हर कोई उनके यूट्यूब चैनल से जुड़ गया है। आज इस पोस्ट में हम आपको रविश कुमार के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बारे में बताएँगे।
रविश कुमार के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का लिंक Ravish Kumar Official Youtube Link
रविश का यादगार उद्घोष :-
नमस्कार मैं रविश कुमार
रविश कुमार के विषय में प्रमुख जानकारी
- रविश कुमार का जन्म : ५ दिसम्बर १९७४
- जन्म स्थान : बिहार के पूर्व चंपारन जिले के मोतीहारी।
- शिक्षा : प्रारम्भिक शिक्षा-लोयोला हाई स्कूल, पटना/स्नातक -दिल्ली विश्वविद्यालय / पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा-भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC)
- व्यवसाय : न्यूज ऐंकर और एनडीटीवी पत्रकार (वर्तमान में स्वतंत्र रूप से यूट्यूब पर )
- सम्मान : गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार (२०१०, सम्मानित २०१४),
पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार,
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पत्रकार (प्रसारण) २०१३,
रेमन मैगसेसे पुरस्कार (२०१९) छत्तीसगढ़ सरकार माधव राव सप्रे सम्मान 2019 - हिन्दी पत्रिका रंग में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार २०१० के लिये राष्ट्रपति के हाथों २०१४
- पत्रिका रंग में रामनाथ गोयंका पुरस्कार - २०१३
- इंडियन टेलिविजन पुरस्कार - २०१४ - उत्तम हिन्दी एंकर
- कुलदीप नायर पुरस्कार - २०१७
- रेमन मैगसेसे पुरस्कार - अगस्त २०१९ - पत्रकारिता क्षेत्र में यह कहकर उनको सम्मानित किया गया कि उन्होंने गरीबों तबके की आवाज को सार्वजनिक रूप से उठाया।
रविश कुमार द्वारा रचित पुस्तकें (Books Written by Ravish Kumar)
रविश कुमार खबरों के अतिरिक्त लिखने में भी अपना समय व्यतीत करते हैं। रविश कुमार के विचारों को आप उनके द्वारा लिखित निम्न पुस्तकों में पा सकते हैं -
- इश्क में शहर होना/Ishk Me Shahar Hona
- देखते रहिये/Dekhate Rahiye
- रवीशपन्ती/Ravishpanti
- द फ्री वॉइस: ऑन डेमोक्रेसी, कल्चर एंड द नेशन/The Free Voice
- बोलना ही है : लोकतंत्र, संस्कृति और राष्ट्र के बारे में/Bolana Hi Hai
रविश कुमार और गोदी मीडिया Ravish Kumar Godi Media
आपको जानकार हैरत हो सकती है की तमाम चाटुकार टीवी चेनेल को एक ही शब्द "गोदी मीडिया" में परिभाषित करने वाले रविश कुमार ने ही इस शब्द को गढा है, बनाया है। तमाम तरह के सत्ता जनित सुखों को त्याग करके रविश ने बेरोजगारों, मँहगाई, समाज में फ़ैल रहे धार्मिक उन्माद, और प्रजातांत्रिक मूल्यों के पतन पर अपने विचारों से सभी को अवगत करवाया। वर्तमान में NDTV भले ही किसी सेठ का हो चूका है लेकिन हम सभी NDTV को केवल रविश कुमार की वजह से ही जानते हैं।
रविश कुमार और अडानी
रविश कुमार ने अपने इस्तीफे के बाद में कहा था की "यदि भारत की आम जनता एक एक चवन्नी निकाल कर रख दे तो सेठ की दौलत कम पड़ जायेगी" रविश कुमार ने अपने चैनल में कहा की भले ही सेठ NDTV को खरीद ले, वे स्वतंत्र रूप से अपनी पत्रकारिता को यूट्यूब पर जारी रखेंगे। सेठ के पैसों की कीमत चवन्नी ही साबित हुई क्यो की वे एक निष्पक्ष पत्रकार को खरीद नहीं पाए।इस्तीफे के बाद रविश कुमार ने कहा "मैंने इस्तीफ़ा दे दिया है। यह इस्तीफ़ा आपके सम्मान में है। आप दर्शकों का इक़बाल हमेशा बुलंद रहे। आपने मुझे बनाया आप ने मुझे सहारा दिया। करोड़ों दर्शकों का स्वाभिमान किसी की नौकरी और मजबूरी से काफ़ी बड़ा होता है। मैं आपके प्यार के आगे नतमस्तक हूँ ।"
रविश कुमार के यूट्यूब चैनल के ग्रोथ के बारे में ravish kumar youtube growth
यह रविश कुमार की लोकप्रियता है की उनके NDTV छोड़ने के बाद जब वे यूट्यूब पर सक्रीय हुए तो एक ही दिन में उनके 1 million सब्सक्राइबर हो गए जो यह दर्शाता है की लोग आज भी सच सुनना चाहते हैं। उनके NDTV से इस्तीफे की खबर के वीडियो को कुछ ही समय के दौरान 3 million लोगों के द्वारा देखा गया था।
NDTV छोड़ने पर रविश कुमार ने कहा की उन्होंने यह फैसला भावुकता में नहीं अपितु बदलते हालात के अनुसार लिया है।
आपको जानना चाहिए की एक संस्था में 26 वर्ष बिताना किसी भी व्यक्ति के लिए मानसिक और सामजिक जुड़ाव का एक कारण बन जाता है। ऐसे किसी संस्था को एक झटके में छोड़ना पड़े तो स्वाभाविक रूप से व्यक्ति व्यथित होता है, रविश के इस्तीफे के बाद के वीडियो में आप इसे महसूस कर सकते हैं।
अपने यूट्यूब चैनल से कितना कमा लेते हैं रविश कुमार जानिए कितनी है रवीश कुमार की कुल संपत्ति?
रविश की कमाई को संख्या में लिख पाना संभव नहीं है यथा उन्होंने कितने ट्रिलियन "प्यार" "इज्जत" को कमाया ! हो सकता है की रविश कुमार NDTV से अधिक आर्थिक रूप से यूट्यूब को साबित कर दें लेकिन उनकी असली कमाई तो आपके और हमारे दिलों में है जो हमारे आने वाली संतानों के लिए प्रजातंत्र के मूल्यों को बचाने, सहेजने का काम कर रहे हैं।इस दिन बनाया था रविश जी ने यूट्यूब चैनल When Ravish Official Youtube Chanell Created ?
रविश सर ने 3 जून 2022 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया था जिस पर पहले गंभीर नहीं थे, शायद NDTV में कार्य करने की व्यस्तताओं के कारण।
रविश कुमार के सब्सक्राइबर्स कितने हैं ?
रविश कुमार को अपने यूट्यूब चैनल को कभी प्रमोट नहीं करना पड़ा, लोग खुद ब खुद ही उन्हें यूट्यूब पर ढूंढने लगे हैं। यह लेख लिखे जाने तक उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.57M subscribers तक पंहुच गई थी।Ravish Kumar Facts in Hindi
- रवीश कुमार का व्यक्तिगत जीवन
- जन्मतिथि (BirthDay) 05 दिसंबर 1974
- जन्मस्थान (Birth Place) मोतीहारी, बिहार, भारत
- धर्म (Religion) हिन्दू
- जाति (Caste) ब्राह्मण
- राशि (Zodiac) धनु
- राष्ट्रीयता (Citizenship) भारतीय
- गृहनगर (Home Town) मोतीहारी, बिहार, भारत
- लंबाई (Height) 6 फीट
- वजन (Weight ) 65 किग्रा
- बालो का रंग( Hair Color) काला एवं सफ़ेद
- आँखों का रंग (Eye Color) भूरा
- स्कूल/विद्यालय (School) लॉयला हाई स्कूल, पटना, भारत
- महाविद्यालय/विश्वविद्यालय (College) देशबंधु कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली, भारत
- शैक्षिक योग्यता (Education)
- इतिहास में बीए,एमए ,
- एम.फिल. ,
- पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- वैवाहिक स्थिति (Married Status) विवाहित
- पत्नी (Wife) नैना दास गुप्ता, (इतिहास की शिक्षिका) Lady Sri Ram College
- शौक (Hobby) यात्रा करना, पढ़ना, फिल्में देखना
- पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor) अमिताभ बच्चन
- पुत्री– एक
- आय (Income) 25+ लाख रुपए/माह
- पेशा (Profession) टीवी ऐंकर, पत्रकारिता, लेखक
- सम्बंधित (Associated With) एनडीटीवी (वर्ष 1996)
- पद (Designation) एनडीटीवी (NDTV) में वरिष्ठ कार्यकारी संपादक
- प्रसिद्ध शो (Famous Shows)
- एनडीटीवी इंडिया पर रवीश की रिपोर्ट
- एनडीटीवी इंडिया पर हम लोग
- एनडीटीवी इंडिया पर प्राइम टाइम
- सक्रिय वर्ष (Active Year) वर्ष 1996 से नवंबर 2022 तक
- जीवनसाथी (Spouse) नयनादास गुप्ता
- प्रसिद्धि (Famous for) एनडीटीवी (NDTV) के वरिष्ठ पत्रकार के रूप में
रविश कुमार का प्रसिद्द पुरूस्कार
- Ramon Magsaysay Award (2019) Ramnath Goenka Excellence in Journalism Awards (2013 and 2017) Red Ink Award (2016)
रवीश कुमार ने बीच में ही छोड़ दी थी पत्रकारिता की पढ़ाई
Outlook को दिये एक इंटरव्यू में रवीश कहते हैं कि मैंने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) में दाखिला ले लिया, लेकिन कोर्स पूरा नहीं कर पाया। चूंकि मैं इतिहास बैकग्राउंड का था, इसलिये आईआईएमसी का कोर्स मुझे समझ में नहीं आया।10वीं क्लास में हटा दिया था सरनेम "पांडेय"
रविश कुमार ने छोटी अवस्था ने ही जातिवाद को पहचान लिया था और स्वंय को इससे दूर करते हुए उन्होंने अपने नाम के आगे से सरनेम को हटा दिया था।रवीश कुमार की शादी एवं पत्नी का नाम Ravish Kumar Wife Name
रविश कुमार की लोगों में इतनी अधिक लोकप्रियता हैं की वे उनके परिवार के विषय में भी अधिकता से जानना चाहते हैं। रविश कुमार की शादी नयना दासगुप्ता से हुई है। नयना दासगुप्ता और रविश कुमार दिल्ली विश्वविद्यालय में एम.फिल की पढ़ाई के दौरान एक दूसरे के नजदीक आये। नयना दासगुप्ता के बंगाली समुदाय होने के कारण पहले तो रविश के अभिभावकों ने शादी के लिए मना किया लेकिन शादी हो जाने के बाद सब वक़्त के साथ सहज होता चला गया।