मेरी तकदीर में मेरे बाबा बात ऐसी तू एक लिख देना

मेरी तकदीर में मेरे बाबा बात ऐसी तू एक लिख देना

मेरी तक़दीर में मेरे बाबा,
बात ऐसी तू एक लिख देना,
गाऊं मैं आपके भजन जब तक,
मुझको इतनी ही ज़िंदगी देना।।

तेरे भजनों से ही जुड़ा तुझसे,
गहरा भावों का वो समंदर है,
पार हो जाता जो भी सुन लेता,
डूबता जो भी इसके अंदर है,
डूबता जो भी इसके अंदर है,
तेरी कृपा के चर्चे दुनिया में,
सबको बतलाऊं, वो हुनर देना,
गाऊं मैं आपके भजन जब तक,
मुझको इतनी ही ज़िंदगी देना।।

तेरी दहलीज़ पर सुकून जितना,
इस ज़माने में मिल नहीं सकता,
कोई लेके चिराग भी ढूंढे,
ऐसा दरबार मिल नहीं सकता,
ऐसा दरबार मिल नहीं सकता,
तेरी चौखट पे जो चढ़ाऊं मैं,
मेरी आंखों में अश्क वो देना,
गाऊं मैं आपके भजन जब तक,
मुझको इतनी ही ज़िंदगी देना।।

मेरे जब पल हो आख़िरी बाबा,
तेरा खाटू मिले, तमन्ना है,
सांस टूटे तेरे ही भजनों से,
तेरी मिट्टी में मुझको मिलना है,
तेरी मिट्टी में मुझको मिलना है,
स्नेह की स्याही लेखनी में हो,
तेरे भजनों की वो क़लम देना,
गाऊं मैं आपके भजन जब तक,
मुझको इतनी ही ज़िंदगी देना।।

मेरी तक़दीर में मेरे बाबा,
बात ऐसी तू एक लिख देना,
गाऊं मैं आपके भजन जब तक,
मुझको इतनी ही ज़िंदगी देना।।


मेरी तकदीर में मेरे बाबा | Sanjay Mittal Bhajans | Khatu Shyam Bhajans | ‪@SanjayMittalOfficial‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post