सांवरे पटवा दे पटवा दे, अब तो मेरा काम, दिखाये नखरे क्यों, इतने सुबह श्याम, कहो अगर तो, ऊपर से भी, सोर्स लगा देंगे, बरसाने वाली से, एक फोन करा देंगे, बरसाने वाली से, एक फोन करा देंगे।
ऐसे वैसे ना, हम दीवाने हैं,
ऐसे वैसे ना, हम दीवाने है, थोड़े थोड़े हम, भी सयाने हैं, है पहुँच अपनी, तो ऊपर तक, ये जान के भी, क्यों ना मानें हैं, मान ले वरना, हम ये साबित, करके दिखा देंगे, बरसाने वाली से, मिस कॉल करा देंगे।
माना की दुनिया, ये तुम्हारी है, तू ही हम सबका,
Jaya Kishori Ji Bhajan,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
पालन हारी है, फिर भी तू रहता, जिसके बस में वो, और कोई ना, राधे प्यारी है, राधे को हम, अपने दिल का, हाल सुना देंगे, बरसाने वाली से हम, एसएमएस करा देंगे।
चाहे सेवक से, चाहे मालिक से, काम जब होता, हे गुज़ारिस से, सोनू कहता यह, रीत दुनिया की,
जल्दी हो जाता, वो सिफ़ारिस से, तुझसे काम कराने की, ये रीत चला देंगे, बरसाने वाली से, हम ईमेल करा देंगे।
सांवरे पटवा दे पटवा दे, अब तो मेरा काम, दिखाये नखरे क्यों, इतने सुबह श्याम, कहो अगर तो ऊपर से भी, सोर्स लगा देंगे, बरसाने वाली से, एक फोन करा देंगे, बरसाने वाली से, एक फोन करा देंगे।
सांवरे पटवा दे पटवा दे, अब तो मेरा काम,
जिन भगतो को अपना काम बनाना हो वो ये भजन जरुरी सुने || Sanware Patwa De Mero Kaam || Jaya Kishori
Title :- Sanware Patwa De Mero Kaam Singer :- Jaya Kishori Music :- Dipankar Da Producer :- Shyam Agarwal Label :- Shree Cassettes Industries Copyright :- Sci Bhajan Official