तेरी महिमा पार शंकरा कैसे करूं उच्चारण लिरिक्स
तेरी महिमा पार शंकरा कैसे करूं उच्चारण Teri Mahima Paar Shankara Shiv Bhajan
एक हाथ त्रिशूल विराजे,इक हाथ में डमरू साजे,
गल सर्पो की माला सोहे,
जटा में गंगा धारण,
तेरी महिमा पार शंकरा,
कैसे करूं उच्चारण।
तीन लोक के मालिक तुम हो,
इसलिये तू त्रिलोकी,
आई धरा पे बहती गंगा,
जटा में अपने रोकी,
तू विष धर है तू गंग धर है,
कितने तेरे उदहारण,
तेरी महिमा पार शंकरा,
कैसे करूं उच्चारण।
भस्मा सुर को भोलेपन में,
आ कर के वरदान दिया,
पल में प्याला विष का पी कर,
देवो का सम्मान किया,
तेरे नाम का सुमिरन करते,
खुद लंका में रावण,
तेरी महिमा पार शंकरा,
कैसे करूं उच्चारण।
नाम तेरे गूंजे है जग में,
जय बाबा बर्फानी,
भूखे को जल देने वाला,
और प्यासे को पानी,
कृष्ण बांवरा तुझे मिलने का,
ढूंढे कोई कारण,
तेरी महिमा पार शंकरा,
कैसे करूं उच्चारण।
गल सर्पो की माला सोहे,
जटा में गंगा धारण,
तेरी महिमा पार शंकरा,
कैसे करूं उच्चारण।
तीन लोक के मालिक तुम हो,
इसलिये तू त्रिलोकी,
आई धरा पे बहती गंगा,
जटा में अपने रोकी,
तू विष धर है तू गंग धर है,
कितने तेरे उदहारण,
तेरी महिमा पार शंकरा,
कैसे करूं उच्चारण।
भस्मा सुर को भोलेपन में,
आ कर के वरदान दिया,
पल में प्याला विष का पी कर,
देवो का सम्मान किया,
तेरे नाम का सुमिरन करते,
खुद लंका में रावण,
तेरी महिमा पार शंकरा,
कैसे करूं उच्चारण।
नाम तेरे गूंजे है जग में,
जय बाबा बर्फानी,
भूखे को जल देने वाला,
और प्यासे को पानी,
कृष्ण बांवरा तुझे मिलने का,
ढूंढे कोई कारण,
तेरी महिमा पार शंकरा,
कैसे करूं उच्चारण।
एक हाथ त्रिशूल विराजे,
इक हाथ में डमरू साजे,
गल सर्पो की माला सोहे,
जटा में गंगा धारण,
तेरी महिमा पार शंकरा,
कैसे करूं उच्चारण।
Teri Mahima Shankra I Punjabi Shiv Bhajan I KRISHAN BANWARA I Latest Full Audio Song
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |