निगाहे करम की नजर कीजिये
निगाहे करम की नजर कीजिये
निगाहे करम की नजर कीजिए,
ग़म ए ज़िंदगी की सहर कीजिए,
दर दर पे घूमे भटकती यहाँ,
प्रभु अब तो मेरी खबर लीजिए,
निगाहे करम की नजर।।
बिगड़ा नसीबा बनाते तुम्हीं,
बिछड़े हुए को मिलाते तुम्हीं हो,
मुझपे चढ़ा कर रंग अपना,
सुधामा के जैसी मेहर कीजिए,
निगाहे करम की नजर।।
ना मांगूँ खुशी मैं दोनों जहाँ की,
बस जरूरत मुझे बस तुम्हारी दया की,
मुझे अपने दर की जोगन बना,
न मुझे दर बदर कीजिए,
निगाहे करम की नजर।।
ये माना है मैं तेरे काबिल नहीं हूँ,
तेरे भक्त जन में शामिल नहीं हूँ,
चन्दन को अपनी दासी बना,
अनाड़ी के जैसी कदर कीजिए,
निगाहे करम की नजर।।
ग़म ए ज़िंदगी की सहर कीजिए,
दर दर पे घूमे भटकती यहाँ,
प्रभु अब तो मेरी खबर लीजिए,
निगाहे करम की नजर।।
बिगड़ा नसीबा बनाते तुम्हीं,
बिछड़े हुए को मिलाते तुम्हीं हो,
मुझपे चढ़ा कर रंग अपना,
सुधामा के जैसी मेहर कीजिए,
निगाहे करम की नजर।।
ना मांगूँ खुशी मैं दोनों जहाँ की,
बस जरूरत मुझे बस तुम्हारी दया की,
मुझे अपने दर की जोगन बना,
न मुझे दर बदर कीजिए,
निगाहे करम की नजर।।
ये माना है मैं तेरे काबिल नहीं हूँ,
तेरे भक्त जन में शामिल नहीं हूँ,
चन्दन को अपनी दासी बना,
अनाड़ी के जैसी कदर कीजिए,
निगाहे करम की नजर।।
Ekadashi Bhajan | निगाहे करम की नजर | Nigahe Karam Ki Nazar | Khatu Shyam Bhajan | Chandan Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
► Album - Nigahe Karam Ki Nazar
► Song - Nigahe Karam Ki Nazar
► Singer - Chandan Sharma
► Music - Vikash Kumar
► Lyrics - Raj Anari
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Saawariya
► Song - Nigahe Karam Ki Nazar
► Singer - Chandan Sharma
► Music - Vikash Kumar
► Lyrics - Raj Anari
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Saawariya
यह भजन भी देखिये
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
