जिसकी ऊँगली पे, चलता ये संसार है, वो खाटू वाला श्याम, धनी मेरा यार है, खाटू में लगा कर, बैठा जो दरबार है, मेरा यार है वो मेरा यार है।
कोई हमसे पूछ के देखो, कैसे ये नाम है करता, भक्तों से पूछ कर देखो,
कैसे ये काम करता, इनके भक्तों के आगे, सब लाचार है, मेरा यार है वो मेरा यार है, जिसकी ऊँगली पे, चलता ये संसार है, वो खाटू वाला, श्याम धनी मेरा यार है।
जीते की दुनिया सारी, हारे के ये है सहारे, गिरते को आप उठाते, ऐसे है श्याम हमारे, जो कहलाते दुनिया में,
Kanhaiya Mittal Bhajan Lyrics Hindi
लख दातार है, वो मेरा यार है, जिसकी ऊंगली पे, चलता ये संसार है, वो खाटू वाला, श्याम धनी मेरा यार है।
दुनिया में देव हजारों, पर ये है मेरे अपने, खाटू जाके ही सबके, सच्चे होते सारे सपने, बस इनके भरोसे, मित्तल का परिवार है, वो मेरा यार है,
जिसकी ऊँगली पे, चलता ये संसार है, वो खाटू वाला, श्याम धनी मेरा यार है।
जिसकी ऊँगली पे, चलता ये संसार है, वो खाटू वाला श्याम, धनी मेरा यार है, खाटू में लगा कर, बैठा जो दरबार है, मेरा यार है वो मेरा यार है।
जिसकी ऊँगली पे, चलता ये संसार है, वो खाटू वाला श्याम, धनी मेरा यार है, खाटू में लगा कर, बैठा जो दरबार है, मेरा यार है वो मेरा यार है।
खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है - Kanhiya Mittal Superhit Khatu Shyam Bhajan | कन्हैया मित्तल भजन
Presenting Video of our Superhit Khatu Shyam Ji Bhajan " Jiski Ungli Pe Chalta ye Sansar Hai Wo Khatu Wala Shyam Dhani Mera Yaar Hai - Original Version " by Kanhiya Mittal .