आ जाओ श्याम मेरी बिगड़ी संवारने भजन
नैनन जैसे हीरे मोती,
रूप तेरा श्रृंगार है,
देख के तेरी मोहिनी मूरतिया,
हम हो गए मालामाल है,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम।
आ जाओ शाम,
मेरी बिगड़ी संवारने,
लो दर पे तेरे आ गए,
तुझको निहारने,
पर्दा हटा के श्याम,
जरा आओ सामने
हम आ गए हैं,
तेरी नज़रें उतारने,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम।
ये मन मेरा मंदिर तेरा बना लूँ,
मैं इसको सदा के लिए,
राधे राधे श्यामा श्यामा,
गाता रहूं मैं तुम्हारे लिए,
श्याम मुझको बुला लो,
अपने ब्रज धाम में,
आ जाओ श्याम,
मेरी बिगड़ी संवारने,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम।
तेरी तस्वीर को,
आँखों से मैं लगाता हूँ,
मेरे घनश्याम,
चले आओ मैं बुलाता हूँ,
कितने दिन बीत गए,
याद में तेरी मोहन,
सुन चले आओ,
मेरे गीत मैं ये गाता हूँ,
कहीं दम निकल ना जाये,
तेरे इंतज़ार में,
आ जाओ श्याम,
मेरी बिगड़ी संवारने,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम।
नैनन जैसे हीरे मोती,
रूप तेरा श्रृंगार है,
देख के तेरी मोहिनी मूरतिया,
हम हो गए मालामाल है,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम।
रूप तेरा श्रृंगार है,
देख के तेरी मोहिनी मूरतिया,
हम हो गए मालामाल है,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम।
आ जाओ शाम,
मेरी बिगड़ी संवारने,
लो दर पे तेरे आ गए,
तुझको निहारने,
पर्दा हटा के श्याम,
जरा आओ सामने
हम आ गए हैं,
तेरी नज़रें उतारने,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम।
ये मन मेरा मंदिर तेरा बना लूँ,
मैं इसको सदा के लिए,
राधे राधे श्यामा श्यामा,
गाता रहूं मैं तुम्हारे लिए,
श्याम मुझको बुला लो,
अपने ब्रज धाम में,
आ जाओ श्याम,
मेरी बिगड़ी संवारने,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम।
तेरी तस्वीर को,
आँखों से मैं लगाता हूँ,
मेरे घनश्याम,
चले आओ मैं बुलाता हूँ,
कितने दिन बीत गए,
याद में तेरी मोहन,
सुन चले आओ,
मेरे गीत मैं ये गाता हूँ,
कहीं दम निकल ना जाये,
तेरे इंतज़ार में,
आ जाओ श्याम,
मेरी बिगड़ी संवारने,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम।
नैनन जैसे हीरे मोती,
रूप तेरा श्रृंगार है,
देख के तेरी मोहिनी मूरतिया,
हम हो गए मालामाल है,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम,
आ जाओ श्याम।
आ जाओ श्याम मेरी बिगड़ी संवारने | Aa Jao Shyam | Beautiful Latest Shyam Bhajan | Praveen Verma | HD
Song: Aa Jao Shyam
Singer: PraveenVerma
Lyrics Praveen Verma
Music Sachin Upadhyay
Video Dipesh Shah
Choreography Parag
Singer: PraveenVerma
Lyrics Praveen Verma
Music Sachin Upadhyay
Video Dipesh Shah
Choreography Parag
- भक्त हमारे प्राण कह रहे भुजा उठा भगवान Bhakt Hamare Pran
- मैंने सारे सहारे छोड़ दिए बस तेरा सहारा काफी है Maine Sare Sahare Chhod Diye
- नहीं होगा तेरा दीदार तो मैं लौट जाऊंगा Nahi Hoga Tera Didar
- राम क्यों भेज दिये वन में भजन Ram Kyo Bhej Diye Wan Me
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
