हम पे दया कर गले से लगा लो साई भजन

हम पे दया कर गले से लगा लो साई भजन

हम पे दया कर, गले से लगा लो,
हमारी ख़ता को न दिल से लगाओ।

ज़माने ने इतने सितम हमपे ढाये,
न अब तो तेरा ये जहां हम को भाये,
भुला लो शरण में, ना इतना रुलाओ,
हमारी ख़ता को न दिल से लगाओ।

है मतलब के रिश्ते, ये मतलब के नाते,
मुसीबत में कोई नजर ही ना आते,
मुझे श्याम ऐसे जहां से भुलाओ,
हमारी ख़ता को न दिल से लगाओ।

बना कर सदा कोई झूठा फ़साना,
रुलाता है मुझको सदा ये ज़माना,
ज़माने के आगे न हम को झुकाओ,
हमारी ख़ता को न दिल से लगाओ।

तमना यही है, अमन तुमको पा लूं,
है जब तक सांसे, भजन तेरा गा लूं,
यहाँ जब मैं छोड़ूं चिता, तुम जलाओ,
बहाओ में अपने, मुझे तुम झुलाओ,
हमारी ख़ता को न दिल से लगाओ।



Hum Pe Daya Kar Gale Se Lagao| Shyam Bhajan | by Mukesh Bagda

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

गहरी पीड़ा और अकेलेपन में जब दुनिया के रिश्ते मतलब के बन जाते हैं और कोई सहारा नजर नहीं आता, तब मन साईं या अपने आराध्य की शरण में सच्चे समर्पण के साथ पुकारता है। भक्त अपनी गलतियों और कमजोरियों को स्वीकार कर बस यही चाहता है कि साईं उसे दया से गले लगा लें और उसकी भूलों को दिल से न लगाएँ। संसार के झूठे रिश्तों और ज़माने के तानों से थककर, वह साईं की शरण में सुकून और अपनापन ढूंढता है, जहाँ उसे न कोई जज्बा है, न कोई दिखावा—बस सच्चा प्रेम और दया है।

भक्त की सबसे बड़ी तमन्ना यही है कि उसकी सांसों तक साईं का नाम बना रहे और अंतिम समय भी साईं की कृपा में बीते। वह चाहता है कि साईं उसे अपने प्रेम की धारा में बहा लें और जीवन की हर मुश्किल, हर तन्हाई में उसे संबल दें। 
 
Song : Humpe Daya Kar Gale Se Lagao
Album : Kirtan Ki Hai Raat
Singer : Mukesh Bagda
Category : Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producer : Amresh Bahadur, Ramit Mathur

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post