मेरे मन मंदिर में हर पल गूंजे तेरा नाम

मेरे मन मंदिर में हर पल गूंजे तेरा नाम

इतनी किरपा करो मुझपर,
गुन गाऊं सुबह शाम,
मेरे मन मंदिर में हर पल गूंजे तेरा नाम।
साईं राम साईं श्याम।

पालकी बन जाए तन मेरा, जिसमें हो तेरी मूरत,
अपनी आँखों से मैं देखूं हर पल तेरी सूरत।
तेरी हर एक नजर खातिर, विक जाऊं बिंदास,
मेरे मन मंदिर में हर पल गूंजे तेरा नाम।
साईं राम साईं राम साईं राम।

एक बार जो शिरडी जाए, तेरा ही बन जाए,
द्वार पाए कमाई की, पवन मिटाए सब दुःख दर्द।
एक बार तेरा नाम जपे, जो काटते पाप तमाम,
मेरे मन मंदिर में हर पल गूंजे तेरा नाम।
साईं राम साईं राम साईं राम।

नौकर बन जाऊं जो तेरा, धन्य भाग हो मेरे,
मिल जाए जो तेरी शरण रज।
कटे जनम के फेरे,
सुन ले तू फरियाद, हर्ष की मिल जाए आराम।
मेरे मन मंदिर में हर पल गूंजे तेरा नाम।
साईं राम साईं राम साईं राम।


खूबसूरत भजन | Sai Ram Sai Shyam | Best Bhajan | Motivational Song | Devotional Song | Ravindra Kabir

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

भक्त की प्रार्थना है कि साईं की कृपा से उसके मन-मंदिर में हर पल साईं का नाम गूंजता रहे। वह चाहता है कि उसका तन साईं की पालकी बन जाए और उसकी आँखों के आगे हर समय साईं की सूरत बसी रहे। साईं की एक नजर के लिए वह अपना सब कुछ निछावर करने को तैयार है, क्योंकि साईं का नाम ही उसके जीवन का सबसे बड़ा सुख और धन है।

साईं की शरण में जाने से सारे दुःख, दर्द और पाप मिट जाते हैं, और जीवन में सच्चा सुख और शांति मिलती है। भक्त को यही सौभाग्य चाहिए कि वह साईं का सेवक बन जाए, उनकी शरण की धूल उसे मिल जाए और उसका जीवन साईं के नाम में ही बीत जाए। 
 
खूबसूरत भजन | Sai Ram Sai Shyam | Best Bhajan | Motivational Song | Devotional Song | Ravindra Kabir
➤Song Name: Sai Ram Sai Shyam
➤Singer - Ravindra Kabir
➤Album - Aao Sai
➤Writer - Shiv (Harsh)

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post