फागुन आया रे मस्तियाँ लाया रे

फागुन आया रे मस्तियाँ लाया रे

फागुन आया रे मस्तियाँ लाया रे,
फागुन आया रे मस्तिया लाया रे,
नाचो दीवानों झूम के,
अरे ये मेला है श्याम का,
लो फागुन आया रे मस्तियाँ लाया रे,
नाचो दीवानों झूम के।

खाटू में बाबा के,
भक्तों की भीड़ समाई,
श्याम धजा ले नांचे,
हाथों में लोग लुगाई,
डंका आज बज रहा,
बज रहा, चहुँ और श्याम का,
लो फागुन आया रे,
मस्तियां लाया रे,
नाँचों दीवानों झूम के।

मंदिर में सज धज के,
बैठा है लख दातारी,
रंग अबीर उडाओ,
और मारो भर पिचकारी,
रंग दो नो, प्रेम से, प्रेम से,
दरबार श्याम का,
लो फागुण आया रे,
मस्तियां लाया रे,
नाँचों दीवानों झूम के।

खूब धमाल मचेगी,
आज खाटू नगरी चालो,
बाबा की चौखट पे,
जाकर घूमर घालो,
बोलो ना जोर से, जोर से,
जयकारा श्याम का,
लो फागुण आया रे,
मस्तियां लाया रे,
नाँचों दीवानों झूम के।

एक बरस में भक्तों,
फागुण का मेला आया,
हर्ष कहे बाबा ने,
खाटू में हमें बुलाया,
पाओगे तुम जान लो, जान लो,
तुम प्यार श्याम का,
फागुन आया रे मस्तियाँ लाया रे,
फागुन आया रे मस्तिया लाया रे,
नाचो दीवानों झूम के,
अरे ये मेला है श्याम का,
लो फागुन आया रे मस्तियाँ लाया रे,
नाचो दीवानों झूम के।
श्री खाटू श्याम जी बाबा की जय।

फागुन आया रे मस्तियाँ लाया रे,
फागुन आया रे मस्तिया लाया रे,
नाचो दीवानों झूम के,
अरे ये मेला है श्याम का,
लो फागुन आया रे मस्तियाँ लाया रे,
नाचो दीवानों झूम के।



फागुन आया रे मस्तियाँ लाया रे | Mastiyan Laya Re | खाटू की मस्ती से भरा श्याम भजन | Priyanka Chandak
 
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post