लगा लो जरा जयकारा दीवाना श्याम जग सारा
लगा लो जरा जयकारा दीवाना श्याम जग सारा
श्याम नाम का लेके सहारा,
हर दुःख मिट जाता,
बाबा श्याम के दर्शन से,
सुख मिलता ही जाता,
जिस-जिस ने भी अर्जी लगाई,
मात ना वो खाए,
जो खाटू का हो जाए,
बाबा उसका हो जाता,
लगा लो ज़रा जयकारा,
दीवाना श्याम जग सारा।।
जितनी भीड़ लगी है सबको,
पार लगा देना,
बाबा मेरे तू सब भक्तों की,
बिगड़ी बना देना,
खाली हाथ ना बाबा तेरे,
दर से कोई भी जाए,
कोई पा लेता मांग के,
कोई बिन मांगे पा जाए,
लगा लो ज़रा जयकारा,
दीवाना श्याम जग सारा।।
इतनी मेहरबानी मेरे बाबा,
मुझपे बनाए रखना,
राह सही हो जो उस पर ही,
मुझे चलाए रखना,
दुखे नहीं दिल कभी किसी का,
मेरी ज़िद के कारण,
इतना रहम तू मेरे बाबा,
मुझपे बनाए रखना,
लगा लो ज़रा जयकारा,
दीवाना श्याम जग सारा।।
जबसे लगन लगी श्याम से,
होने लगी मुलाकातें,
बचा ना कोई रंज ग़मों से,
छूटे सारे नाते,
श्याम मुझसे और मैं श्याम से,
जब-जब करते बातें,
दोनों के आंखों से होने,
लगती हैं बरसातें,
लगा लो ज़रा जयकारा,
दीवाना श्याम जग सारा।।
श्याम नाम का लेके सहारा,
हर दुःख मिट जाता,
बाबा श्याम के दर्शन से,
सुख मिलता ही जाता,
जिस-जिस ने भी अर्जी लगाई,
मात ना वो खाए,
जो खाटू का हो जाए,
बाबा उसका हो जाता,
लगा लो ज़रा जयकारा,
दीवाना श्याम जग सारा।।
हर दुःख मिट जाता,
बाबा श्याम के दर्शन से,
सुख मिलता ही जाता,
जिस-जिस ने भी अर्जी लगाई,
मात ना वो खाए,
जो खाटू का हो जाए,
बाबा उसका हो जाता,
लगा लो ज़रा जयकारा,
दीवाना श्याम जग सारा।।
जितनी भीड़ लगी है सबको,
पार लगा देना,
बाबा मेरे तू सब भक्तों की,
बिगड़ी बना देना,
खाली हाथ ना बाबा तेरे,
दर से कोई भी जाए,
कोई पा लेता मांग के,
कोई बिन मांगे पा जाए,
लगा लो ज़रा जयकारा,
दीवाना श्याम जग सारा।।
इतनी मेहरबानी मेरे बाबा,
मुझपे बनाए रखना,
राह सही हो जो उस पर ही,
मुझे चलाए रखना,
दुखे नहीं दिल कभी किसी का,
मेरी ज़िद के कारण,
इतना रहम तू मेरे बाबा,
मुझपे बनाए रखना,
लगा लो ज़रा जयकारा,
दीवाना श्याम जग सारा।।
जबसे लगन लगी श्याम से,
होने लगी मुलाकातें,
बचा ना कोई रंज ग़मों से,
छूटे सारे नाते,
श्याम मुझसे और मैं श्याम से,
जब-जब करते बातें,
दोनों के आंखों से होने,
लगती हैं बरसातें,
लगा लो ज़रा जयकारा,
दीवाना श्याम जग सारा।।
श्याम नाम का लेके सहारा,
हर दुःख मिट जाता,
बाबा श्याम के दर्शन से,
सुख मिलता ही जाता,
जिस-जिस ने भी अर्जी लगाई,
मात ना वो खाए,
जो खाटू का हो जाए,
बाबा उसका हो जाता,
लगा लो ज़रा जयकारा,
दीवाना श्याम जग सारा।।
Lagalo Zara Jaikara || Neha Thakur || लगालो जरा जयकारा || New Shyam Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
