तुम हो कारे कारे मैं हूँ गोरी सांवरे, कैसे जमे अपनी ये जोड़ी सांवरे, तुम तो हो छलियाँ ठगियां के ठगियां, मैं हूँ बड़ी गोरी सांवरे, तुम हो कारे कारे मैं हूँ गोरी सांवरे।
कान्हां तोरे काँधे पे काली कामरिया, मैं उदू सतरंगी रेशमी चुनरिया, तुम ग्वाले मैं चंदा की चकोरी सांवरे, कैसे जमे अपनी ये जोड़ी सांवरे।
मोर मुकट कान्हा तेरे सिर बंधा रे, मेरा तो मुकट कान्हा रत्नो से जड़ा रे, काहे बतिया करे गोरी गोरी सांवरे, कैसे जमे अपनी ये जोड़ी सांवरे।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
दिन भर चराते फिरू तुम तोरी गैया, मैं अपने ही महलों में खेलु कन्हैया, करते हो माखन की चोरी सांवरे, कैसे जमे अपनी ये जोड़ी सांवरे।
हाथो में बांस की बंसी है तेरी, हीरे की कान्हा मुंदरिया है मेरी, हथ फूल मेरा करोड़ी सांवरे, कैसे जमे अपनी ये जोड़ी सांवरे।
तुम हो कारे कारे मैं हूँ गोरी सांवरे, कैसे जमे अपनी ये जोड़ी सांवरे, तुम तो हो छलियाँ ठगियां के ठगियां, मैं हूँ बड़ी गोरी सांवरे, तुम हो कारे कारे मैं हूँ गोरी सांवरे।
राधा कृष्णा का लॉकडाउन भजन | कैसे जमे अपनी ये जोड़ी साँवरे | Kese Jame Apni Jodi Sanware..
Singer - Renuka Panwar Artist - Shivam{9720819389} , Shiva Agnihotri Lyrics - Ds Raghuwanshi Music - Aman {Sonotek Music Studio} Edit : Dharmendra Sagar Label - Shyam Bhajan Sonotek